Ayodhya: गन्ना सहकारी विकास समिति चुनाव में भाजपा के सभी अध्यक्ष उम्मीदवार निर्विरोध चुने गये
गुरूवार को गन्ना सहकारी विकास समिति के परिणाम में दीपेंद्र सिंह फैजाबाद सहकारी गन्ना समिति के अध्यक्ष र्निविरोध निर्वाचित हुए।
Ayodhya News INA.
गन्ना समिति के कार्यालय पर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता व महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव तथा सहादतगंज पार्टी कार्यालय में विधायक रामचन्दर यादव, जिलाध्यक्ष संजीव सिंह सहित अन्य पार्टी पदाधिकारियों ने अंगवस्त्र तथा 51 किलो माला पहना कर स्वागत किया गया। गन्ना सहकारी विकास समिति के चुनाव में भाजपा जनता पार्टी के सभी अध्यक्ष के उम्मीवारों के र्निविरोध चुनें पर उनका स्वागत किया गया। गुरूवार को गन्ना सहकारी विकास समिति के परिणाम में दीपेंद्र सिंह फैजाबाद सहकारी गन्ना समिति के अध्यक्ष र्निविरोध निर्वाचित हुए। संतोष सिंह मसौधा सहकारी गन्ना समिति, निर्मल शर्मा गनौली सहकारी गन्ना समिति के र्निविरोध अध्यक्ष बने। इस दौरान विधायक वेद प्रकाश गुप्त ने कहा कि पंडित दीनदयान उपाध्यक्ष के सिद्धान्तों का अनुसरण करते हुए सरकार अंतिम व्यक्ति के उत्थान को अवधारणा को सार्थक कर रही है। सबका साथ सबका विकास के पथ पर चलते हुए सबका विश्वास हासिल करने की लक्ष्य की ओर बढ़ रही है। स्वागत करने वालों में अवधेश पांडे बादल, कमला शंकर पांडे, ब्लाक प्रमुख संघ के जिलाध्यक्ष शिवेंद्र सिंह, राघवेंद्र पांडे, कृष्ण कुमार पांडे खुन्नू, चंद्रभान सिंह, देवता पटेल सहित पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल रहे।
What's Your Reaction?