बलिया कि बेटी प्रीति ने राष्ट्रीय किक बाक्सिंग मे चैम्पियनशिप मे जीती स्वर्ण पदक।
Report- S.Asif Hussain zaidi.
- 24 से 28 जुलाई तक मापूसा गोवा मे आयोजित थी प्रतियोगिता।
ख़बर उत्तर प्रदेश के बलिया से है जहां बलिया की बेटी प्रीति राय ने गोवा मे आयोजित नेशनल किक बाक्सिंग चैम्पियनशिप मे 65 किलो वर्ग भार में स्वर्ण पदक हासिल कर जनपद का नाम रौशन किया है। प्रीति की फाइट केरल, गुजरात, पंजाब, के खिलाड़ियों के साथ हुई थी, इन सभी को हराकर प्रिति स्वर्ण पदक हासिल किया है। प्रीति ने इस सफलता का श्रेय अपने मांता पिता और गुरुजनों को दिया है।
बतादें कि प्रीति दुबहर थाना क्षेत्र के दादा के छपरा गांव पोस्ट अखार की निवासी है। प्रीति सतीश चंद्र कॉलेज के स्नातक वर्ग के द्वितीय वर्ष की छात्रा है। प्रीति के बलिया पहुंचते ही गांव जवार के गणमान्य व्यक्तियों ने रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर स्वागत किया । किसी ने बुके तो किसी ने फूलों की माला देकर सम्मानित किया।
इसे भी पढ़ें:- वाराणसी न्यूज़: राहुल गांधी के बयान पर भड़के भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन।
आपको बताते चले की पिछले महीने प्रीति की छोटी बहन दीपाली राय ने भी जूनियर नेशनल किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता सिलीगुड़ी में गोल्ड मेडल प्राप्त कर जिले का नाम रौशन किया था। प्रीति और दीपाली दोनों बहनों नें अपनी प्राथमिक शिक्षा गांव के प्राथमिक विद्यालय दादा के छपरा मे ग्रहण कि थी। दोनों बहन का अपने गांव पहुंचते ही गांव वासियों ने गा़जे़ बाजे के साथ जबरदस्त स्वागत किया। इस अवसर पर मंगल पांडे विचार मंच के अध्यक्ष के.के पाठक अरुण सिंह सुजीत सिंह केडी सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
What's Your Reaction?