हरदोई न्यूज़: मुख्य विकास अधिकारी ने की उद्यान व कृषि सम्बन्धी परियोजनाओं की समीक्षा।
हरदोई। विवेकानंद सभागार में मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी की अध्यक्षता में कृषि एवं उद्यान विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि लक्ष्य के अनुरूप योजनाओं में पात्रों को लाभान्वित कराया जाये।
इसे भी पढ़ें:- हरदोई न्यूज़: जनपद स्तरीय कृषक गोष्ठी का हुआ आयोजन, किसानों को कृषि से संबन्धित दी गई विभिन्न जानकरियाँ।
लघु तालाब के वर्षा जल संचयन खेत तालाबों का लक्ष्य हासिल करने के लिए विशेष प्रयास किये जाएं। आरएडी योजनान्तर्गत लक्ष्य के अनुरूप पात्रों को लाभान्वित कराया जाये। इस अवसर पर कृषि एवं उद्यान विभाग के सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?