हरदोई न्यूज़: पी.एम.श्री.प्रा.वि.मुजाहिदपुर में बच्चों ने मां के साथ लगाए पौधे।
हरदोई। एक पेड़ मां के नाम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया। जो इं प्र.अ.स्नेह सिंह के नेतृत्व में प्रा.वि.मुजाहिदपुर वि.ख.बावन में बच्चों ने अपनी मां के साथ विविध प्रकार के आम, अमरूद, नीम, पपीता, आंवला, नींबू,करी पत्ता आदि फलदायक पौधे रोपित कर पर्यावरण संरक्षण का सुंदर संदेश दिया।
इसे भी पढ़ें:- कल से सावन शुरू, महादेव को प्रसन्न करने के लिए करें ये काम...
स्वयं इं प्र अ.ने मां के नाम मौसमी का पौधा लगाया। साथ ही बच्चों को अपने नाम की पट्टिका लगाकर पौधों की देखभाल करने हेतु प्रोत्साहित किया।
What's Your Reaction?