अंबेडकरनगर न्यूज़: फायरिंग कर दहशत फैलाने वाला सिपाही गिरफ्तार।
बीती रात फायरिंग कर दहशत फैलाने के मामले में आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर मालीपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है....
अंबेडकरनगर। जाफरगंज बेलउवा पावर हाउस पर बीती रात फायरिंग कर दहशत फैलाने के मामले में आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर मालीपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पहले उसने पिस्टल में गोली भरी फिर दनादन फायर कर दिया। इसका वीडियो भी वायरल हो गया। पुलिस ने बताया कि स्थानीय निवासी आरोपी सिपाही शरद सिंह लखनऊ में तैनात है।जो कई महीने से गैर हाजिर चल रहा है। उसकी गिरफ्तारी के बाद मेडिकल परीक्षण करवाकर पुलिस अगली कार्रवाई की तैयारी में जुटी है। मामले में स्थानीय लोगों का कहना है कि उक्त आरोपी ने विद्युत की अघोषित कटौती से खिन्न होकर यह कदम उठाया था।
इसे भी पढ़ें:- सनातन ही दुनिया का एकमात्र धर्म है: सीएम योगी
What's Your Reaction?