गाजीपुर न्यूज़: कर्मचारियों के शोषण को लेकर मुख्य विकास अधिकारी से मिला परिषद का प्रतिनिधिमंडल : दुर्गेश श्रीवास्तव

Jul 12, 2024 - 16:09
 0  17
गाजीपुर न्यूज़: कर्मचारियों के शोषण को लेकर मुख्य विकास अधिकारी से मिला परिषद का प्रतिनिधिमंडल : दुर्गेश श्रीवास्तव

गाजीपुर। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का एक प्रतिनिधि मंडल दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में मुख्य विकास अधिकारी श्री संतोष कुमार वैश्य से मिला,जिसमें विकास भवन की समस्याओं को लेकर के वार्ता हुई , और विगत वर्षों में विकास भवन में काटे गए पेड़ों की नीलामी को लेकर के नाराजगी व्यक्त किया गया, जिसमें कहा गया कि कटे हुए लकड़ी का पेड़ की नीलामी बिना शिकायतकर्ता को आवतगत किया गया है।

जो सरासर गलत है,अगर नीलामी किया गया है,तो नीलामी के लिए नामित अधिकारी की सूची उपलब्ध कराई जाए,और सत्येंद्र कुमार गौतम वरिष्ठ सहायक खंड विकास अधिकारी रेवतीपुर,द्वारा सामान्य भविष्य निधि ऋण हेतु आवेदन दिनांक 16:5:2024 को जिला विकास अधिकारी गाजीपुर के यहां लंबित आवेदन पत्र को लेकर विस्तृत चर्चा हुआ,और नियम विरुद्ध जी0पी0एफ0पर आपत्ति को लेकर नाराजगी वयक्त किया गया, जिसके फलस्वरूप मुख्य विकास अधिकारी गाजीपुर द्वारा भुगतान के पत्रावली रोके जाने पर संबंधित अधिकारी को  निर्देशित किया गया कि अविलंब श्री गौतम की पत्रावली पर करवाई किया जाए।

इसे भी पढ़ें:-  गाजीपुर न्यूज़: सर्प दंश से मुत्यु होने पर सात दिनों के अंदर भाजपा सरकार देगी चार लाख रुपये की सहायता।

संतोष कुमार वैश्य मुख्य विकास अधिकारी गाजीपुर द्वारा राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रतिनिधि मंडल को अस्वस्थ किया गया,संबंधित का भुगतान की कार्रवाई कर दिया जाएगा। और विकास भवन में शौचालय को लेकर के अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया गया कि तत्काल विकास भवन के शौचालय का मरम्मत सुचारू रूप से किया जाए।प्रतिनिधिमंडल में दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव ओंकार नाथ पांडेय, आलोक राय,मांधाता सिंह,अजमत, बबुवा यादव,राम अवतार यादव, आदि लोग उपस्थित रहे। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।