जनपद स्तरीय समिति की बैठक हुई सम्पन्न।
- ई-श्रम कार्ड धारकों की दुर्घटना मृत्यु एवं विकलांगता के सापेक्ष अनुग्रह राशि के भुगतान हेतु जनपद स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न हुयी
फै़याज़ सागरी \ शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में ई-श्रम कार्ड धारकों की दुर्घटना मृत्यु एवं विकलांगता के सापेक्ष अनुग्रह राशि के भुगतान हेतु जनपद स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न हुयी। श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित एक्स-ग्रेशिया योजना के अन्तर्गत प्राप्त दावों के निस्तारण हेतु जिलाधिकारी ने निर्देश दिये।
बैठक में नासिर खान, सहायक श्रमायुक्त, नेे अवगत कराया कि जनपद शाहजहाँपुर में 31.03.2022 से पूर्व पंजीकृत ई-श्रम कार्डधारक व दिनांक 31.03.2022 से ही पूर्व घटित दुर्घटना में मृतक 07 ई-श्रम कार्डधारकों के वारिसों द्वारा उक्त योजनान्तर्गत्त 07 आवेदन पत्र कार्यालय में प्रस्तुत किए गये हैं। जिनका निस्तारण उक्त समिति के दिशा-निर्देशानुसार किया जाना है।
जिलाधिकारी ने प्राप्त आवेदन पत्रों की अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), शाहजहाँपुर के माध्यम से जांच कराते हुये दावों को प्रस्तुत किए जाने के निर्देश दिये। बैठक में सीडीओ अपराजिता सिंह, श्रम प्रवर्तन अधिकारी राजेश कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आरके गौतम, आदि उपस्थित रहें।
What's Your Reaction?