हरदोई न्यूज़: अधिशाषी अभियंता अखिलेश गौतम ने बताया शारदा नदी में आ रहे अत्यधिक कूड़े-करकट की वजह से मुख्य नहर के हैड की ट्रेस रैक बार-बार हो रही चोक ।

हरदोई। अधिशाषी अभियंता अखिलेश गौतम ने बताया है कि पहाड़ों पर हो रही अत्यधिक वर्षा के कारण शारदा नदी में आ रहे अत्यधिक कूड़े-करकट एवं अत्यधिक सिल्ट (गाद) की वजह से एवं टनकपुर बैराज द्वारा की जा रही फ्लशिंग से शारदा मुख्य नहर के हैड की ट्रेस रैक बार-बार चोक हो रही है।
इसे भी पढ़ें:- हरदोई न्यूज़: बाढ़ प्रभावित ग्रामों में चलेगा तीन दिवसीय विशेष सफाई अभियान:-जिलाधिकारी
जिसके कारण शारदा मुख्य नहर कम डिस्चार्ज से चल पा रहीं है नहर की ट्रेस रैक की सफाई की जा रहीं है। जिस कारण हरदोई शाखा/ शारदा नहर को सिचाई हेतु पर्याप्त पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। पानी की उपलब्धता के अनुसार लखनऊ शाखा को संचालित किया गया है।
What's Your Reaction?






