Hardoi News: कृषक जागरूकता गोष्ठी/प्रदर्शनी का किया गया आयोजन।

किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा किसानों की आमदनी दोगुनी करने के लिए कृषकों .....

Oct 25, 2024 - 19:24
 0  63
Hardoi News: कृषक जागरूकता गोष्ठी/प्रदर्शनी का किया गया आयोजन।

हरदोई। कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम योजना एवं सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन (आत्मा) योजनान्तर्गत विकास खण्ड स्तरीय कृषक जागरूकता गोष्ठी/प्रदर्शनी का आयोजन विकास खण्ड हरपालपुर में किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू विधायक सवायजपुर द्वारा अनोखेलाल कश्यप, ब्लाक प्रमुख हरपालपुर एवं अधिकारियों के साथ गोष्ठी का शुभारम्भ किया गया तथा गोष्ठी में लगाये गये स्टालों का अवलोकन भी किया गया। 

मुख्य अतिथि ने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा किसानों की आमदनी दोगुनी करने के लिए कृषकों को उच्च गुणवत्तायुक्त फसलों के बीज निशुल्क मिनीकिट्स एवं 50 से 90 प्रतिशत पर सभी प्रकार के बीजों पर अनुदान दे रहीं है तथा कृषि यंत्रों पर 50 से 80 प्रतिशत तक एवं सोलर पम्प 60 प्रतिशत अनुदान पर दे रही है। किसान भाई सभी योजनाओं का लाभ अवश्य उठाये तथा अपनी आमदनी को बढ़ाये। उन्होने किसानों को पशुपालन करने की भी सलाह दी जिससे किसान फसलों के साथ-साथ पशुलपान से भी अधिक आय प्राप्त कर सके।

प्रदेश सरकार द्वारा विद्युत विभाग के माध्यम से बिजली तारो का नवीनीकरण एवं नये ट्रान्सफार्मर भी स्थापित किये जा रहे है। उन्होने किसानों से फसल अवशेष/पराली न जलाने की भी अपील की। श्री अनोखे लाल कश्यप, मा० ब्लाक प्रमुख हरपालपुर द्वारा बताया गया कि मा० प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री द्वारा किसानों की आमदनी दोगुनी करने के लिए और किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए अनेकों योजनायें चलायी जा रही है। किसान भाई उसका लाभ उठाकर अपनी आमदनी दोगुना कर रहे है।

डा0 नन्द किशोर, उप कृषि निदेशक, ने किसानों को विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, फसल बीमा योजना, सॉलर पम्प योजना प्रमाणित बीज पर अनुदान योजना, कृषि यंत्रो पर अनुदान की योजनाओं की जानकारी दी। उन्होने किसानों को जैविक खैती एवं गौ आधारित प्राकृतिक खेती के बारे में विस्तृत जानकारी भी दी गयी। उन्होने किसानों से फसल अवशेष/पराली न जलाने की अपील की। उन्होने बताया कि फसल अवशेष से कम्पोस्ट खाद बनाकर प्रयोग करने से खेत की उर्वरा शक्ति में वृद्धि होती है तथा भूमि में लाभदायक जीवाणु की संख्या में वृद्धि होती है।

किसान भाई फसल अवशेष में प्रबन्धन हेतु 50 प्रतिशत एवं 80 प्रतिशत अनुदान पर कृषि यंत्र सुपर सीडर, मल्चर, हैप्पी सीडर, पैडीस्ट्राचापर, बेलर, श्रबमास्टर, श्लेसर, आदि यंत्र अनुदान पर कय सकते है, जिसके उपयोग से फसल अवशेष/पराली को खेत में मिलाकर मिट्टी की उवर्रा शक्ति बढ़ा सकते है। फसल अवशेष/पराली को न जलाये बल्कि गौशालाओं में पहुंचाये तथा गोबर की खाद प्राप्त करें। कृषक फसल अवशेष की दो ट्राली गोशाला को देकर बदले में एक ट्राली गोबर की खाद प्राप्त कर सकते है, जिससे जहाँ एक ओर गौवंश को चारा मिलेगा वहीं दूसरी ओर किसानों को भूमि के लिए उपयोगी गोबर की खाद प्राप्त हो सकेगी। मुख्य अतिथि द्वारा गोष्ठी में लगाये गये स्टालों का अवलोकन किया गया। 

Also Read- Hardoi News: कायाकल्प एवार्ड प्राप्त संस्थाओं के चिकित्सा अधीक्षक एवं सी एच ओ को जिलाधिकारी ने किया सम्मानित

उपरोक्त की तरह विकास खण्ड साण्डी में विकास खण्ड स्तरीय कृषक जागरूकता गोष्ठी/प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि अनिल कुमार राजपूत, ब्लाक प्रमुख, साण्डी, उदयवीर दुबे, खण्ड विकास अधिकारी अन्य अधिकारी/कर्मचारी एवं भारी संख्या में किसानों द्वारा गोष्ठी में भाग लिया गया। उक्त गोष्ठी में किसानों को कृषि विभाग अन्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गयी। किसानों को फसल अवशेष प्रबन्धन के बारे में बताया गया। किसान को फसलों से सम्बन्धित कीट एवं रोग नियंत्रण एवं आगामी रबी सीजन में उगाई जाने वाली फसलों के लिए खेत की तैयारी के सम्बन्ध में चर्चा की गयी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।