Sitapur News: शैलेन्द्र हत्याकांड में परिजनों का हंगामा- पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार। 

हरदोई सीतापुर मार्ग पर शव रख कर किया मार्ग जाम- नैमिषारण्य में गुरुवार शाम एक ई रिक्शा चालक की चाकू से गोदकर हत्या...

Oct 25, 2024 - 19:32
 0  298
Sitapur News: शैलेन्द्र हत्याकांड में परिजनों का हंगामा-  पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार। 

नैमिषारण्य \सीतापुर। तीर्थ नगरी नैमिषारण्य में गुरुवार शाम एक ई रिक्शा चालक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी। जिसमें नैमिषारण्य थाना पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए देर रात 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

गुरुवार शाम हरदोई जनपद के बेनीगंज थाना इलाके के ढिखौना गाँव निवासी शैलेन्द्र यादव का रक्तरंजित शव नैमिषारण्य की हनुमानगढ़ी के पीछे मिला था जानकारी पर राहगीरों ने आनन-फानन में शैलेन्द्र को मरणासन्न स्थिति में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नैमिषारण्य भेजा जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजनों ने शक के आधार पर तीन लोगों पर शक जाहिर किया था पुलिस ने तत्काल प्रभाव में कुछ ही घंटों में अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। जिसमें नैमिषारण्य के मधुर तिवारी, ऋषभ एवं रामकोट के बीहट निवासी भोलू कश्यप को गिरफ्तार किया गया।

लेकिन उक्त घटना के मामले में एक नया मोड़ तब आया जब परिजनों ने पोस्टमार्टम के बाद शव को लाकर नैमिषारण्य के हरदोई सीतापुर मार्ग पर रखकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी नैमिषारण्य पंकज तिवारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे एवं परिजनों को समझाने-बुझाने का प्रयास करते रहे परंतु परिजनों का कहना था कि आरोपियों पर बुलडोजर कार्यवाही की जाये साथ ही मृतक के परिवार को सरकार द्वारा उचित मुआवजा दिया जाय, इन्हीं मांगों को लेकर परिजनों का प्रदर्शन जारी रहा, मौके पर क्षेत्राधिकारी दीपक कुमार सिंह भी पहुंचे।

Also Read- Sitapur News: ई रिक्शा चालक की अज्ञात हमलावर ने चाकू से गोद कर दी हत्या।

फिलहाल खबर लिखे जाने तक परिजनों का प्रदर्शन जारी था। परिजनों के प्रदर्शन करने से हरदोई सीतापुर मार्ग पर जाम जैसा स्थिति बन गई जिससे आने जाने वाले राहगीर और यात्री घंटो जाम मैं फंस रहे। मौके पर भारी पुलिस एवं पीएसी बल मौके पर मौजूद था।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।