हरदोई न्यूज़: किसान भाई कराये अपनी फसलों का बीमाः-डॉ0 नन्द किशोर
हरदोई। उप निदेशक कृषि डॉ0 नन्द किशोर ने किसान भाइयों को सूचित किया है कि कृषि विभाग द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत अपनी फसलों का बीमा कराने की अन्तिम 31 जुलाई 2024 निर्धारित की गयी है। जनपद 32500 किसानों ने प्रधानमंत्री फसल बीमा कराया जा चुका है। किसान भाई उक्त योजनान्तर्गत दैवीय आपदा से फसलों को बीमित कर जोखिम को कम कर सकते है।
इसे भी पढ़ें:- हरदोई न्यूज़: शादी अनुदान योजना में 498 पात्रों को किया गया लाभान्वितः- जिलाधिकारी
जिन गैर ऋणी किसान भाईयों को फसल का बीमा कराना है वह अपने नजदीकी जनसेवा केन्द्र पर जाकर अपना फसल का बीमा करा सकते है। धान की प्रमियम धनराशि रू0-1646, तिल की प्रमियम धनराशि रू0-1076, उर्द की प्रमियम धनराशि रू0-768, एवं मक्का की प्रमियम धनराशि रू0-942, ज्वार की प्रमियम धनराशि रू0-808, मूंगफली की प्रमियम धनराशि रू0-1440 एवं बाजरा की प्रमियम धनराशि रू0-730 प्रति हे० है।
What's Your Reaction?