हरदोई न्यूज़: जिलाधिकारी ने की सीएम डैशबोर्ड की प्रगति की समीक्षा।
हरदोई। विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि डैशबोर्ड पर प्रगति की नियमित समीक्षा की जाये तथा विभागीय पोर्टल पर ससमय फीडिंग करायी जाये। आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का ससमय गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि प्रतिदिन उन 5 विद्यालयों को चिन्हित किया जाये जहाँ मध्यान्ह भोजन वितरण की स्थिति सबसे ख़राब हो।
इसे भी पढ़ें:- हरदोई न्यूज़: विद्यालय में कई खामियाँ पाकर भड़कीं सीडीओ, प्रभारी प्रधानाध्यापक को कारण बताओ नोटिस देने का BSA को दिया निर्देश।
डाटा फीडिंग प्रतिदिन समय से सुनिश्चित की जाये। समय से डाटा फीड न होने पर प्रधानाध्यापक से लेकर खण्ड शिक्षा अधिकारी की जवाबदेही तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि बच्चों को निपुण बनाने के लिए गंभीरता से प्रयास किये जाएं। दिव्यांग जन कल्याण विभाग को निर्देश दिए कि पात्रों को दिव्यांग विवाह प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत लाभान्वित कराया जाये। योजना का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाये। समाज कल्याण व पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की योजनाओं का प्रचार प्रसार कराया जाये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी, अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?