हरदोई न्यूज़: कृषि गोष्ठी मे किया गया किसानो को सम्मानित, नि:शुल्क बीज भी किया गया वितरित।
शाहाबाद \ हरदोई। स्थानीय तहसील अंतर्गत विकास खण्ड परिसर टोडरपुर में कृषि विभाग की ओर से "विकास खण्ड स्तरीय कृषि निवेश मेला, गोष्ठी एवं प्रदर्शनी" का आयोजन उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी के मुख्य अतिथत्य मे किया गया।
गोष्ठी मे उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने केंद्र तथा राज्य सरकार की ओर से किसानो के लिए चलाई जा रही अनेक लाभकारी योजनाओ के बारे मे विस्तार से जानकारी देते हुये कहा कि सरकार किसानो की आमदनी बढाने के लिए कृतसंकल्प है। इस अवसर पर उन्होने प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा अन्नदाता किसानों को सम्मानित करते हुये अनुदान पत्र प्रदान किये।
गोष्ठी मे कृषक को सब्सिडी पर ट्रैक्टर प्रदान किया गया तथा कई किसानो को निःशुल्क बीज भी प्रदान किया गया।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी पूनम भास्कर, उप कृषि निदेशक डॉ. नंदकिशोर , सहायक निदेशक प्रवीण कुमार, वरिष्ठ वैज्ञानिक सीएसआर डॉ. आर. डी. तिवारी,
बीडीओ काजल तथा अन्य अधिकारियों के अलावा ब्लॉक प्रमुख त्रिपुरेश मिश्रा, वेदराम राजपूत, मनोज मिश्रा, गोविन्द पाठक, सर्वेश सिंह मिन्ने, अनिल पाण्डेय पिन्टू, शरद सिंह, विश्वनाथ पाठक, प्रवीण सिंह, सुधीर सिंह आदि उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?