शाहजहांपुर न्यूज़: सरकारी अस्पताल में भरा बाढ़ का पानी, भर्ती मरीजों को दूसरे मेडिकल कालेज में किया गया शिफ्ट।

फै़याज़ साग़री \ शाहजहांपुर। जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह और पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बाढ़ से प्रभावित मोहल्लों का निरीक्षण किया। बरेली मोड़ स्थित राजकीय मेडिकल कालेज में बाढ़ का पानी भर जाने से वहां भर्ती मरीजों को एंबुलेंस के द्वारा बंथरा स्थित वरुण अर्जुन मेडिकल कालेज में शिफ्ट किया गया है।
#शाहजहांपुर बाढ़
पानी में स्ट्रेचर खींचकर मरीजों को ले जाते हुए एक्सक्लूसिव वीडियो
मेडिकल कॉलेज में कमर से ऊपर पानी भरने के कारण मरीजों को निकाला जा रहा है अस्पताल से बाहर
अस्पताल में पानी भर जाने से चिकित्सा सुविधा बिल्कुल ठप
मरीजों को अन्यत्र स्थान पर किया जा@UPGovt pic.twitter.com/jWqPJhcsCl — INA NEWS (Initiate News) (@ina24news) July 11, 2024
दिल्ली से लखनऊ को जाने वाले नेशनल 30 पर बाढ़ का पानी आ जाने से जिला प्रशासन ने हाईवे पर से निकलने वाले वाहनों को रोक दिया है। अब वाहनों का रूट डायवर्ट कर उन्हें निकाला जा रहा है।
What's Your Reaction?






