मसूरी न्यूज़: जम्मू कश्मीर के कठुआ हमले में शहीद हुए जवानों को मसूरी में दी गई श्रद्धांजलि, केन्द्र सरकार से आतंकवाद के खिलाफ कार्यवाही की करी मांग।
रिपोर्टर सुनील सोनकर
जम्मू कश्मीर की कठुआ में आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को पहाड़ों की रानी मसूरी में श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। मसूरी के झूलाघर स्थित शहीद स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में मसूरी के विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने कठुआ में आतंकी हमले में शहीद हुये शहीदों के चित्र पर फूल चढ़ाकर उन्हें नमन किया।
मसूरी थिएटर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल और पूर्व पालिका अध्यक्ष ओपी उनियाल ने कहा कि राष्ट्रीय अपने जवानों के बलिदान के प्रति सदैव कृतज्ञ रहेगा। आतंकी हमले में जान गंवाने वाले सभी जवानों को नमन करने के साथ ही ऐसे वीर सपूतों को जन्म देने वाली माता को भी नमन किया गया है। उन्होने कहा कि राष्ट्र के हिट सर्वाेच्च निछावर करने वाले शहीदों को सच्ची श्रद्वाजलि देने के लिए केंद्र सरकार को आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करनी चाहिए इसके लिए जरूरी है कि आतंकवाद के पोषक देश के खिलाफ विभिन्न समुदाय को एकत्रित कर कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के समूचे नाश के लिए केन्द्र सरकार को बड़ी सैन्य कार्रवाई की जानी चाहिए जिससे दोबारा कोई भी बॉर्डर पार कर भारत की सीमाओं में घुसने की दुशासन नहीं कर सके।
इसे भी पढ़ें:- रणथम्भौर के हठीले शासक राव हम्मीरदेव चौहान के बलिदान का ऐतिहासिक शोध।
इस मौके पर लोगों ने केंद्र सरकार से मांग की है कि आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले देश पाकिस्तान के खिलाफ जल्द कोई बड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए जिससे कि शहीदों के बलिदान का बदला लिया जा सके। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों की बौखलाहट बढ़ती जा रही है अब जबकि कश्मीर की जनता आतंकवाद के खिलाफ आवाज बुलंद करने लगी है तो आतंकी बौखला गए हैं बौखलाहट में इस तरीके की कायराना हमले किये जा रहे है। उन्होंने षहीद जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि भारत के जवान राष्ट्रीय की सीमा की रक्षा के लिए तैयार है वही कश्मीर की जनता भी आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिये तैयार है।
What's Your Reaction?