कानपुर न्यूज़: गोंदनी शाह बाबा का उर्स बड़ी धूमधाम से मनाया गया। 

Aug 16, 2024 - 17:16
 0  47
कानपुर न्यूज़: गोंदनी शाह बाबा का उर्स बड़ी धूमधाम से मनाया गया। 

कानपुर। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अकीदत मनदौ की भीड़ उमड पड़ी नात ए मुशायरा कव्वाली शुरू हुई गोदनी शाह उर्स में दूर दराज के लोगों ने शिरकत जिनकी मन्नते पूरी हुई उन्होंने गागर भारी सालो से सिलसिला चलता चला आ रहा है अन्जुमन मोहिब्बाने गोंदनी शाह कमेटी द्वारा बजरिया थाना के निकट स्थित नगर निगम कब्रिस्तान में गोंदनी शाह बाबा का उर्स बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिसमें ईद मिलादुन नबी, नतियां मुशायरा तथा कब्बाली का आयोजन हुआ जिसमें कव्वाल कमर वारसी ने बाबा की शान में कलाम पेश किया।

शहजाद ताज साबिर के सर पे बांध के सेहरा बूतूल ने दूल्हा बना के कानपुर भेजा रसूल ने सुबह से फातिया पढ़ने वालों की भीड़ लगी रही ।बाबा के आस्ताने पर बहुत सी मन्नतें मांगी जाती हैं सबसे अधिक गागर की मन्नत होती है एक गागर उठाई जाती है और पांच गागर मन्नत पूरी होने पर चढ़ाई जाती है जिसमें बहुत दूर दूर से आकर लोग बाबा के दरबार में माथा टेकते हैं और कौमी एकता का संदेश देते हैं बाबा की मजार पर बीमारों को भी शिफा मिलती है सभी धर्मों के लोग उर्स में आते हैं।

इसे भी पढ़ें:- 24 जगहों पर बम होने की सूचना से मचा हड़कंप, सुरक्षा टीमें जांच में जुटीं

कुल शरीफ में मौलाना शाह आलम बरकाती ने देश में अमन और तरक्की के लिए दुआ की। उर्स धूमधाम से मनाने के लिए काफी बेहतर तैयारी की गई ।उर्स की परम्परा स्वर्गीय मकबूल हसन ने की थी। जो आज परंपरा को अन्जुमन मोहिब्बाने गोंदनी शाह के लोग अंजाम दे रहे हैं उर्स में आये हुये अतिथियों का स्वागत महफूज सिद्दीकी ने किया ।अब्दुल समद, मुमताज हसन, इसरार राजा, रईस अहमद, मो० जफर, शाहिद, वाहिद, सन्नू, शाहनवाज, जाकिर, ताज हसन सिद्दीकी, रिंकू, इम्तियाज, मो० मोनिस आदि थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।