Deoband News: किसानों को सरकार दे 800 रुपये क्विंटल गन्ना मूल्य: राव मुशर्रफ
कासिमपुरा मार्ग पर भाकियू संग्राम के सहारनपुर मंडल कार्यालय का हुआ उद्घाटन...

देवबंद। भारतीय किसान यूनियन ( संग्राम अराजनीतिक) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राव मुशर्रफ अली ने सहारनपुर मंडल कार्यालय का उद्घाटन करते हुए सरकार से किसानों को गन्ना मूल्य आठ सौ रुपये प्रति क्विंटल दिए जाने के लिए जल्द से जल्द ठोस कदम उठाए जाने की मांग की है।
बुधवार को कासिमपुरा मार्ग स्थित अनस सिद्दीकी के यहां आयोजित हुए कार्यक्रम में राव मुशर्रफ अली ने कहा कि सरकार लगातार किसान हितों की अनदेखी कर रही है। जिसकी वजह से अन्नादाता किसान भूखा मरने की कगार पर पहुंच रहा है। इसलिए सरकार को चाहिए कि वह किसानों को फसलों का लागत मूल्य दे। उन्होंने कहा कि किसान, मजदूर और व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए संगठन हर समय तैयार रहता है।
राष्ट्रीय सह संयोजक शाहबाज खान ने केंद्र सरकार से देश के किसानों को कर्जा मुक्त करने की मांग की। इस मौके पर शहादत खां, फुरकान खान, रागिब अली, प्रदेश सचिव मो. हसीन, अजीम कुरैशी, जिलाध्यक्ष लुकमान चौहान, ब्लाक अध्यक्ष मो. इफ्तेखार आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






