Hardoi News: कॉलेज में दो बार चोरी करने के मामले में 3 गिरफ्तार
इससे पहले भी बीते 4 अक्टूबर को कॉलेज से अज्ञात चोरों द्वारा अलमारी का ताला तोडकर अलमारी में रखे 25,000 रुपये नगदी चोरी कर लिये गए थे।
Hardoi News INA.
बीते 21 अक्टूबर महेन्द्र कुमार मुख्य लेखाकार सुभाष चन्द्र बोस महाविद्यालय कासिमपुर निवासी ग्राम बांसा थाना मल्लावां जनपद हरदोई ने थाना कासिमपुर पर तहरीर दी कि अज्ञात चोरों द्वारा कॉलेज के कमरे की खिडकी का जाल काटकर कमरे में रखी अलमारी का लॉकर तोडकर नगदी व कागजात चोरी कर लिये गये। इससे पहले भी बीते 4 अक्टूबर को कॉलेज से अज्ञात चोरों द्वारा अलमारी का ताला तोडकर अलमारी में रखे 25,000 रुपये नगदी चोरी कर लिये गए थे। जिसके संबंध में वादी उपरोक्त की तहरीर के आधार पर थाना कासिमपुर पर तत्समय मु0अ0सं0 334/24 धारा 305 (a)/ 331 (4) बीएनएस बनाम अज्ञात अभियुक्त पंजीकृत किया गया था।
विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान प्रकाश में आए अभियुक्तगण रईस पुत्र चिरागुद्दीन उर्फ सिराजुद्दीन निवासी पठान टोला मिर्जापुर थाना मल्लावा जनपद हरदोई, सूरज पुत्र स्व0 वासुदेव नि0 कटरा गौसगंज थाना कासिमपुर जनपद हरदोई व आकाश पुत्र सन्तोष नि० कटरा गौसगंज थाना कासिमपुर जनपद हरदोई को चोरी के सामान सहित गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उनके कब्जे से 62,200 रुपये की नगदी सहित 01 अदद तमंचा मय एक जिंदा कारतूस 32 बोर बरामद किया गया।
What's Your Reaction?