Hardoi News: हरदोई वासियों ने सात समुंदर पार से लगाया माँ दुर्गा को भोग, किया प्रसाद वितरण व् भंडारा।

रेलवे गंज के प्रमुख व्यवसायी रहे रमेश अग्रवाल के अमेरिका के शारलेट शहर में रहने वाले उनके पुत्र...

Oct 12, 2024 - 18:43
Oct 13, 2024 - 06:31
 0  47
Hardoi News: हरदोई वासियों ने सात समुंदर पार से लगाया माँ दुर्गा को भोग, किया प्रसाद वितरण व् भंडारा।

हरदोई | रेलवे गंज निवासी स्व0 रमेश अग्रवाल के पुत्र प्रवीण अग्रवाल व् पुत्री नेहा अग्रवाल सात समंदर पार विदेश में रहकर भी अपनी सरजमीं व् अपने सनातन परम्पराओ से जुदा नहीं हो सके है नवरात्रि के आज अंतिम दिन दोनों भाई बहन ने मिलकर वर्चुअल रूप से माता रानी की पूजा स्तुति की एवं आम जनमानस के लिए भंडारा प्रसाद वितरण किया। 

रेलवे गंज के प्रमुख व्यवसायी रहे रमेश अग्रवाल के अमेरिका के शारलेट शहर में रहने वाले उनके पुत्र साफ्टवेयर इंजीनियर प्रवीण अग्रवाल व् उनकी पत्नी ज्योति अग्रवाल एवं बर्लिन शहर में रहने वाली उनकी पुत्री नेहा अग्रवाल व् उनके पति अंकुर अग्रवाल ने अपनी सरजमीं व् अपनी सनातन धरोहर की विरासत को संजो कर रखते हुए अपने वतन से दूर रहते हुये भी भारत की संस्कृति व् त्योहारों को नहीं भुला आज जब नवरात्री की नवमी जैसा महत्वपूर्ण आया है तो दोनों हरदोई वंशियो ने अपनी सरजमीं से दूर रहकर भी वर्चुअल रूप में श्री रानी सती दरबार खाटू श्याम मंदिर में पूजा अर्चना की और माता रानी को भोग अर्पित किया। 

Also Read- Uttarakhand News: विजय दशमी उत्सव संघ ने मनाया।

इसके उपरांत उन्होंने हरदोई में रह रहे अपने भाइयो नवीन अग्रवाल व् गौरव अग्रवाल के माध्यम से आम जनमानस के लिए भंडारा व् प्रसाद वितरण कराया प्रसाद वितरण कार्यक्रम की शुरआत श्री खाटू श्याम मंदिर के पुजारी पंडित रवि शंकर मिश्रा ने प्रसाद वितरण कर की इसके बाद प्रियंश अग्रवाल, अक्षत अग्रवाल, अपूर्व द्विवेदी, विशाल अग्रवाल, पंकज गुप्ता, वेद प्रकाश गुप्ता, मयंक जिंदल, अभिषेक गुप्ता आदि लोगो ने प्रसाद वितरण में सहयोग किया। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।