Hardoi: मलिहाबाद को 903.07 एकड़ व संडीला को 259.09 एकड़ भूमि आवंटन कराया गया, 10 हजार करोड़ से अधिक निवेश की उम्मीद

Sep 8, 2024 - 22:49
Sep 9, 2024 - 12:02
 0  588
Hardoi: मलिहाबाद को 903.07 एकड़ व संडीला को 259.09 एकड़ भूमि आवंटन कराया गया, 10 हजार करोड़ से अधिक निवेश की उम्मीद

INA News Hardoi.
टेक्सटाइल पार्क की स्थापना के लिए लखनऊ जनपद की मलिहाबाद तहसील की 903.07 एकड़ एवं हरदोई जनपद के संडीला तहसील की 259.09 एकड़ भूमि का अधिग्रहण कर पार्क के नाम भूमि आवंटन करवाया जा चुका है। फिलहाल पार्क में अवस्थापनाओं एवं अनुमन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए विकास कार्य की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। जिम्मेदारों ने बताया पार्क की कुल भूमि की हदबंदी के साथ ही सड़कों, पार्क, औद्योगिक इकाइयों के लिए प्लाट की नापजोख शुरू हो गई है। पार्क में 1200 करोड़ की लागत से सड़क, विद्युत, वर्कस हास्टल, चिकित्सा सुविधा, व्यवसायिक एवं औद्योगिक कांपलेक्स का निर्माण करवाया जाएगा। टेक्सटाइल पार्क में 10 हजार करोड़ से अधिक निवेश की उम्मीदें हैं जो एक लाख लोगों को प्रत्यक्ष एवं दो लाख लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार उपलब्ध करवाएगा।

यह भी पढ़ें -  Hardoi: जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए दिया प्रशिक्षण, घटना के 21 दिन तक नहीं देना होगा कोई भी शुल्क

जनपद के निवासी गुजरात, राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल सहित अन्य प्रदेशों में स्थापित वस्त्र सिलाई, रंगाई, छपाई, कटाई के साथ निर्माण इकाइयों में कार्यरत हैं। नोएडा, गाजियाबाद, दिल्ली, पानीपत, सोनीपत जनपदों में स्थापित सिलाई फैक्ट्रियों में जनपद के हजारों-लाखों कारीगर काम कर रहे हैं। जनपद में ही टेक्सटाइल पार्क बनने पर इन मजदूरों, कारीगरों की घर वापसी तो होगी ही, पलायन भी रुकेगा।  हरदोई एवं लखनऊ सीमा पर 1162 एकड़ में बनने वाले पीएम मित्र संत कबीर मेगा वस्त्र एवं परिधान पार्क जनपद के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। 12 सौ करोड़ की लागत से तैयार होने वाले पार्क से 10 हजार करोड़ से अधिक का निवेश आने की उम्मीद है। टेक्सटाइल पार्क में वस्त्र एवं परिधान उद्योग से संबंधित सभी इकाइयों की स्थापना की जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow