Hardoi: पिहानी के शांतिकुंज फार्म हाउस पर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया पूर्व सांसद नरेश अग्रवाल का जन्मदिन
मोहसिन जमीर जैदी ने कहा कि हरदोई के लाल नरेश अग्रवाल अद्वितीय राजनीतिक,सर्वश्रेष्ठ नेता, अद्भुत राजनीतिक दिमाग, सशक्त राजनीतिक हस्ती हैं.
Hardoi News INA.
भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति सदस्य, पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं पूर्व सांसद नरेश अग्रवाल का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पूर्व सांसद नरेश अग्रवाल के पीए संजू शर्मा समाजसेवी जोगराजसिंह, सुधीरगुप्ता, गोरखनाथ गुप्ता, मोहसिन जमीर जैदी ,अकबर जैदी,शोजफ जैदी, गुड्डू कुरैशी आदि लोगों ने केक काटकर उत्तम स्वास्थ्य व दीर्घायु होने की कामना की। इस मौके पर जोगराज सिंह की ओर से आयोजित भंडारा सुबह से शाम तक निरंतर चलता रहा। भंडारे में हजारों लोगों ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर मोहसिन जमीर जैदी ने कहा कि हरदोई के लाल नरेश अग्रवाल अद्वितीय राजनीतिक,सर्वश्रेष्ठ नेता, अद्भुत राजनीतिक दिमाग, सशक्त राजनीतिक हस्ती ,राजनीति के सबसे शानदार और सबसे प्रेरणादायक नेता, जिले के इतिहास में अब तक का सबसे बेहतरीन, बुद्धिमान और सम्माननीय ,सच्चे दूरदर्शी ,जनता की बहुत सम्मानपूर्वक सेवा करने वाले , दृढ़ निश्चयी नरेश अग्रवाल ने हरदोई जिले का नाम पूरे भारत में रोशन किया है।
समाजसेवी जोगराज सिंह ने कहा किनरेश अग्रवाल के खून में राजनीति है। अपनी परंपरागत सीट हरदोई से सात बार MLA चुने गए और दो बार राज्यसभा के सांसद बने। वह चार बार यू.पी. सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे। 1996 में उन्होंने काग्रेस को तोड़कर लोकतात्रिक काग्रेस बनाई और बीजेपी को समर्थन देकर कल्याण सिंह को मुख्यमंत्री बनवाया। पूरे देश में इस तोड़फोड़ को नरेश फॉर्मूला' के नाम से जाना गया। सुधीर गुप्ता ने कहां की पंचायत चुनाव से लेकर सांसद के चुनाव तक में माननीय नरेश अग्रवाल की अहम भूमिका रहती है। पूर्व सांसद राज्यसभा नरेश अग्रवाल के बेटे नितिन अग्रवाल आज उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री है। सुधीर गुप्ता नेआए हुए सभी लोगों के प्रति आभार प्रकट किया। इस मौके पर भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव गुप्ता ,राजीव गुप्ता, शिबू मिश्रा, सुभाष, बबलू , सज्जाद, पंकज, सुरेश चंद्र हैप्पी आज लोग मौजूद रहे।
What's Your Reaction?