Hardoi: बड़ी कार्रवाई- आपराधिक गतिविधियों में शामिल 6 महिलाओं सहित 14 अभियुक्त पुलिस हिरासत में

Sep 14, 2024 - 20:58
 0  120
Hardoi: बड़ी कार्रवाई- आपराधिक गतिविधियों में शामिल 6 महिलाओं सहित 14 अभियुक्त पुलिस हिरासत में

Hardoi Police Action.
Hardoi News INA.
बेनीगंज(Beniganj) थाना इलाके की पुलिस ने अपराधियों पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने विभिन्न आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे 14 अभियुक्तों को हिरासत में लिया है, जिसमें 8 पुरुष व 6 महिलाएं हैं। एसपी नीरज कुमार जादौन के नेतृत्व में अपराधों पर अंकुश लगाने व जिले में शांतिपूर्ण कानून-व्यवस्था बनाए रखने के सदुद्देश्य पर अमल करते हुए स्थानीय पुलिस ने यह बड़ी कार्रवाई की है।

Also Read: Hardoi: मारपीट कर घायल करने के आरोप में एक अन्य आरोपी गिरफ्तार

जिसमें वकील पुत्र माशूक अली, शाकिर अली पुत्र अली हसन निवासीगण गांव करीमनगर, आलोक कुमार पुत्र रामखिलावन, भन्नू पुत्र चौखे निवासीगण गांव नेवाजीपुर, पूनम पुत्री महिपाल, सरोज पुत्री स्व. रामऔतार, लक्ष्मी पुत्री स्व. रामऔतार निवासीगण गांव गुजरेहटा, राजपाल पुत्र प्रभु, गंगाराम पुत्र मोहनलाल, रामरानी पत्नी रामप्रसाद, रामगौरी पत्नी विक्रम, रेश्मा पत्नी राजपाल निवासीगण वाजिदपुर और श्यामू पुत्र श्रीराम, राजकुमार पुत्र रामलोटन निवासी गांव गोशवा थाना बेनीगंज हरदोई को हिरासत में लिया गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow