Hardoi: चिकित्सा अधीक्षक ने दिया इस्तीफा, लिखित पत्र में स्वास्थ्य विभाग की कई खामियों का जिक्र
आरोप लगाए हैं कि हमारे पास इमरजेंसी हालात में किसी जरूरी चीज को खरीद पाने तक के फंड नहीं हैं। लिहाज़ा उन्होंने सीएमओ को चिट्ठी लिखकर उनकी कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए इस्तीफा दे दिया है।
चिकित्सा अधीक्षक ने सीएमओ पर भी गंभीर आरोप लगाए, कहा कि सामान्य दवाएं तक की उपलब्धता नहीं
Hardoi News INA.
हरदोई में एक चिकित्सा अधीक्षक ने स्वास्थ्य विभाग की तमाम की खामियों का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया है। अपने इस्तीफा पत्र में चिकित्सा अधीक्षक ने सीएमओ पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। चिकित्सा अधीक्षक ने बताया, सामान्य दवाएं तक की उपलब्धता नहीं है। पेशेंट आरोप लगाते हैं कि सरकार कह रही कि अस्पताल में दवा वगैर सब फ्री हैं, लेकिन न तो अस्पताल में दवाएं आ रही हैं और न ही कोई ऐसा बजट है। उन्होंने यहां तक आरोप लगाए हैं कि हमारे पास इमरजेंसी हालात में किसी जरूरी चीज को खरीद पाने तक के फंड नहीं हैं। लिहाज़ा उन्होंने सीएमओ को चिट्ठी लिखकर उनकी कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने इस्तीफे में लिखा कि ‘अस्पताल चलाने में सामान्य रूप से इस्तेमाल होने वाली दवाओं एवं सामग्री की आपूर्ति जिला सीएमएसडी स्टोर से डिमांड नोट के अनुसार एवं समय पर नहीं की जा रही है। इस वजह से मरीजों के सामने बहुत असहज हालात बन जाते हैं। आरोप है कि सरकार द्वारा चिकित्सालय में सभी दवाई एवं उपकरण उपलब्ध होने का दावा किया जा रहा है, लेकिन आप लोगों के द्वारा दवाएं मरीजों को उपलब्ध नहीं की जा रही हैं। ऐसी स्थिति में जिला स्तर से आपूर्ति नहीं होने के कारण मरीजों के सामने चिकित्सा कर्मियों को अपमानित होना पड़ता है।’
Also Read: New Delhi: रामलीला मंचन के दौरान 'राम' को आया हार्ट अटैक, मौत से मचा हाहाकार
संडीला चिकित्सा अधीक्षक डॉ। शरद वैश्य ने 7 प्वाइंट्स की एक चिट्ठी में विभाग और सीएमओ की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए अपना इस्तीफा दिया है। डॉक्टर शरद वैश्य ने लिखा कि वो लगभग 9 साल से चिकित्सा अधीक्षक पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने कहा लगभग 1 वर्ष से अधिक समय से उन्हें चिकित्सा अधीक्षक के रूप में कार्य करने में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने आगे लिखा, ‘हर माह औसतन 8 से 10 सिजेरियन डिलीवरी की जा ती हैं, जो सामान्य रूप से Spinal Anaesthesia में कराई जाती हैं, लेकिन सिजेरियन प्रसवों के लिए भी किसी भी प्रकार की दवाई, किट एवं अन्य उपयोग में आने वाली सामग्रियां उपलब्ध नहीं कराई जाती हैं। इसका सबूत आप खुद सीएमएसडी स्टोर द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को उपलब्ध कराई गई सामग्रियों के मिलान से कर सकते हैं’।
What's Your Reaction?