क्षत्रिय कल्याण बोर्ड के गठन हेतु रीना एन सिंह ने लिखा योगी व मोदी को पत्र
एडवोकेट रीना एन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर क्षत्रिय कल्याण बोर्ड का गठन करने की मांग की है।

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की राष्ट्रीय महासचिव है एडवोकेट रीना एन सिंह
New Delhi News INA.
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के महिला विंग की राष्ट्रीय महासचिव एवं सुप्रीम कोर्ट की एडवोकेट रीना एन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर क्षत्रिय कल्याण बोर्ड का गठन करने की मांग की है। एडवोकेट रीना सिंह ने अपने पत्र में लिखा है कि वर्तमान परिवेश में राजनीतिक दलों के द्वारा जिस तरह से क्षत्रिय समाज के इतिहास का विकृतिकरण किया जा रहा है उसको लेकर क्षत्रिय समाज में चिंता है।
Also Read: New Delhi: रामलीला मंचन के दौरान 'राम' को आया हार्ट अटैक, मौत से मचा हाहाकार
उन्होंने कहा है कि इस तरह की घटनाएं समाज में पूरी तरह से अस्वीकार्य है हमारा समाज इसकी निंदा करता है उन्होंने मिहिर भोज प्रतिहार, राणा पुंजा सोलंकी व पृथ्वीराज चौहान समेत क्षत्रिय योद्धाओं के बारे उनकी जातियों को बदलने पर भी प्रश्न उठाया है।उन्होंने तमाम सारे राजपूत योद्धाओं व उनकी जातियों के विकृतिकरण पर चिंता जताते हुए लिखा है कि इस तरह की घटनाओं से क्षत्रिय समाज की एकता व मनोबल पर गंभीर परिणाम हो रहे हैं। क्षत्रिय कल्याण बोर्ड की स्थापना के लिए रीना एन सिंह ने लिखा है कि इससे क्षत्रिय समाज के रीति-रिवाजों व मूल्यों का संरक्षण किया जा सकेगा इसके अलावा इससे अखंड भारत की समृद्धि विरासत को भी संजोने में मदद मिलेगी।
What's Your Reaction?






