Hardoi: लूट करने वाले दो अभियुक्तों को पुलिस ने पकड़ा
पुलिस टीम को देखकर मोटरसाइकिल को मोडकर भागने के प्रयास के दौरान 02 व्यक्ति मोटरसाइकिल से गिरने से घायल हो गए एवं मोटरसाइकिल चालक मौके से फरार हो गया।
Hardoi News INA.
बीते 2 अक्टूबर अनिल कुमार पुत्र पुत्तलाल निवासी ग्राम छमोहनपुरवा थाना हरियावां जनपद हरदोई ने थाना हरियावां पर तहरीर दी थी कि तीन अज्ञात अभियुक्तों द्वारा उसे रोककर उनके पास से एक मोबाइल फोन, एक चांदी की चेन, 10,000 रुपये नगद व कपडों से भरा हुआ बैग छीनकर फरार हो गए । इस संबंध में थाना हरियावां पर वादी की तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 200/24 धारा 309(4) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना हरियावां पुलिस द्वारा अभियोग में विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान प्रकाश में आये वांछित अभियुक्तगण को पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम मदरावां के पास एक मोटरसाइकिल पर सवार 03 व्यक्तियों को रोकने का प्रयास किया गया। जिसमें मोटरसाइकिल चालक द्वारा पुलिस टीम को देखकर मोटरसाइकिल को मोडकर भागने के प्रयास के दौरान 02 व्यक्ति मोटरसाइकिल से गिरने से घायल हो गए एवं मोटरसाइकिल चालक मौके से फरार हो गया।
Also Read: Hardoi:- मिशन शक्ति-05: महिला सम्मान, सुरक्षा व जागरुकता हेतु चलाया जा रहा विशेष अभियान
पुलिस टीम द्वारा दोनों अभियुक्तों राहुल उर्फ पकिया पुत्र राजू निवासी ओमनगर थाना को0 देहात जनपद हरदोई, मोहित पुत्र रामकिशोर निवासी ओमनगर थाना को0 देहात जनपद हरदोई को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से एक अदद मोबाइल फोन व 3,000 रुपये नगद बरामद हुए। वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है। गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ में ज्ञात हुआ कि बीते 1 अक्टूबर की शाम को दोनों अभियुक्तों ने अपने एक फरार साथी के साथ मिलकर थाना हरियावां क्षेत्रांतर्गत ग्राम छमोहनपुरवा के निकट एक व्यक्ति से एक मोबाइल फोन, एक चांदी की चेन, 10,000 रुपये नगद व कपडों से भरा हुआ बैग छीनकर भाग गए थे। बरामदगी के आधार पर उपरोक्त अभियोग में धारा 317 (2) बीएनएस की वृद्धि की गयी।
What's Your Reaction?