Hardoi: श्री श्याम बाबा भजन संध्या कार्यक्रम का भव्यता से आयोजन, झांकियों के मंचन दर्शक मोहित हुए
संकीर्तन संध्या में भजन गायकों ने भी अपनी आवाज़ के जादू से लोगों का मन मोह कर बाबा का दीवाना कर दिया , हरियाणा प्रान्त से आई सबसे कम उम्र की गायिका पल्लवी शर्मा ने अपनी मधुर आवाज़ से भजन गाकर मंत्रमुग्ध कर दिया।
रिपोर्ट- मुकेश सिंह
Sandila- Hardoi News INA.
नगर संडीला के मां वैष्णो मैरिज हॉल में श्री श्याम परिवार संडीला के द्वारा श्री श्याम बाबा एवं सालासर बालाजी के संकीर्तन भजन संध्या का आयोजन किया गया, संकीर्तन संध्या में भजन गायकों ने भी अपनी आवाज़ के जादू से लोगों का मन मोह कर बाबा का दीवाना कर दिया , हरियाणा प्रान्त से आई सबसे कम उम्र की गायिका पल्लवी शर्मा ने अपनी मधुर आवाज़ से भजन गाकर मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रसिद्ध भजन "नौकर रख लो लखदातार" के गायक और लाखो लोगो पर अपनी आवाज का जादू करने वाले विमल दीक्षित संडीला में भी अपनी आवाज़ से खूब रिझाया, शर्मा सिस्टर्स और किशन रस्तोगी ने भी मधुर वाणी के भजनों के बल पर लोगों के दिलो पर छा गए, सुंदर सुंदर झांकियों के कलाकारों के द्वारा झांकियों का मंचन नए तरीकों से करके खूब तारीफें हासिल की, भजन को सजीव करने के लिए म्यूजिक स्टाफ ने भी खूब मेहनत करके सुर से ताल बैठाए।
कार्यक्रम के दौरान किन्नर गुरू रेखा ने म्यूजिक स्टाफ वालो को अपने आशिर्वाद स्वरूप 5 हजार की नगद धनराशि पुरुस्कार रूप में देकर खूब उत्साह बढ़ाया, श्री श्याम संकीर्तन भजन संध्या में श्री श्याम परिवार संडीला के सभी सदस्यों का खूब सहयोग और मेहनत रही जिसकी वजह से कार्यक्रम बहुत ही भव्यता से सकुशल सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान एक बच्चे का मोबाइल फोन खो जाने की सूचना मंच से दी गईं और श्रद्धालुओं ने भी ईमानदारी का खूब परिचय दिया मिनटों में ही फोन को खोज कर बच्चे के हवाले किया, इसकी भी मंच से खूब सरहाना की गई।
What's Your Reaction?