हरदोई: कई घरों में की चोरी, पुलिस ने पकड़ा
कासिमपुर-हरदोई।
कोतवाली थाना क्षेत्र की पुलिस ने कई घरों में चोरी करने के मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक मुखबिर की सूचना पर बीते शुक्रवार कासिमपुर पुलिस ने दीपक उर्फ हल्ली पुत्र राकेश निवासी गांव नेवादा गम्भी थाना माधौगंज हरदोई को चोरी के 2600 रुपयों के साथ पकड़ लिया।
यह भी पढ़ें - हरदोई: गाली-गलौज और फायर करने के मामले में 6 पर रिपोर्ट दर्ज
पूंछतांछ में उक्त दीपक ने पुलिस को बताया कि उसने अपने साथियों के साथ बीते 1 मार्च को कासिमपुर इलाके के गांव सरेहरी के 2 घरों और बीते 2 अप्रैल को कटरा गौसगंज के 1 घर में चोरी की थी। इसके अलावा भी बीते 31 मार्च को गौसगंज के 1 घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया। इस बावत पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
What's Your Reaction?