Hardoi: कीटनाशक दवायें क्रय करने पर रसीद जरूर दें- जि. कृषि अ. विनीत कुमार
INA News Hardoi.
जिला कृषि अधिकारी विनीत कुमार ने कीटनाशक विक्रेताओं को निर्देश दिये है कि जनपद के कृषकों को कीटनाशक दवायें क्रय करने पर कैश मेमो/केडट मेमो या पक्की रसीद जरूर दें। उन्होने कहा है कि इसके साथ ही कृषकों को निर्धारित मूल्य पर गुणवत्ता युक्त कीट नाशक रसायन उपलब्ध कराना शासन की प्राथमिकता है, इसलिए किसानों को निर्धारित मूल्य पर गुणवत्ता युक्त कीट नाशक रसायन उपलब्ध कराना करायें और किसी विक्रेता संबंध में शिकायत मिलने एवं जांच में दोषी पाये जाने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
What's Your Reaction?