Hardoi: जेबखर्च के लिए नाबालिग ने गहनों में की हेरफेर, चेतावनी देकर छोड़ा, एसपी ने की अपील...

Sep 8, 2024 - 23:17
Sep 8, 2024 - 23:19
 0  223
Hardoi: जेबखर्च के लिए नाबालिग ने गहनों में की हेरफेर, चेतावनी देकर छोड़ा, एसपी ने की अपील...

INA News Hardoi.
जिले में एक ऐसा मामले सामने आया है, जिसमें एक नाबालिग लड़की ने अपने जेबखर्च के लिए अज्ञानतावश घर में रखे सोने व चांदी के गहनों में ही हेरफेर कर दिया। हालांकि उसके भविष्य को देखते हुए हिदायत देकर माफ कर दिया गया। मामला सुरसा थाना इलाके से जुड़ा है। दरअसल, बीते गुरुवार मुनीश कुमार पुत्र वंशीलाल निवासी थाना सुरसा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके घर में रखे सोने व चांदी के आभूषण चोरी कर लिए हैं। स्थानीय पुलिस ने घटना के खुलासे के लिए टीमें लगा दी गईं।

यह भी पढ़ें -  Hardoi: कीटनाशक दवायें क्रय करने पर रसीद जरूर दें- जि. कृषि अ. विनीत कुमार

जांच में यह तथ्य सामने आया कि मुनीश के घर में उनकी नाबालिग बेटी ने अज्ञानतावश अपने खर्चों को पूरा करने के लिए आभूषणों को संदूक से निकालकर घर में ही दूसरे स्थान पर छिपा दिया गया था। जिसे पुलिस की मौजोदगी में बरामद कर उनके सुपुर्द कर दिया गया। उनकी बेटी पढ़ाई में होनहार है और आगे भी पढ़ाई जारी रखकर अपने सपने पूरे करना चाहती है।

इस सभी बातों को ध्यान में रखते हुए मुनीश व उनके परिजनों ने तहरीर वापस लेने व उनकी पुत्री को माफ कर देने की गुजारिश की। जिस पर पुलिस द्वारा हिदायत देते हुए उनकी बेटी को छोड़ दिया गया। एसपी हरदोई ने छात्र-छात्राओं से अपील की है कि किसी भी प्रकार से विद्यार्थी गलत कार्यों में संलिप्त न हों और अपने भविष्य को अंधकार की ओर न ले जाएं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow