Hardoi: प्रथम पूज्य श्री गणेश का विधिपूर्वक पूजन संपन्न, 'रिद्धि-सिद्धि के दाता' के गूंजे बोल
Hardoi News INA.
हरदोई के राजा प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश का पूजन वैदिक रीति व मंत्रोच्चारण के साथ संपन्न हुआ। श्री विनायक समिति के तत्वावधान व संस्थापक सोमेंद्र अग्रवाल के नेतृत्व में 25वां भव्य श्री गणेश उत्सव संपन्न हुआ। गणेश चतुर्थी के पर्व पर भव्य दरबार सजाया गया और सुबह ही प्राण प्रतिष्ठा संस्थापक सोमेंद्र अग्रवाल द्वारा की गई ।
दोपहर सहस्त्रार्चन के द्वारा श्री गणेश जी का पूजन हुआ। रात्रि आरती 7:30 बजे संपन्न हुई, जिसमें विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू, राजेंद्र पटेल, महेंद्र पटेल, विमलेश गुप्ता, अजय अग्रवाल, प्रकाश अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, ओम ज्वेलर्स, प्रमोद कुमार सिंह और समिति के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल द्वारा की गई। जिसके पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न हुए। उक्त कार्यक्रम में अयोध्या से पधारे देश दीपक मिश्रा ने मंच का संचालन किया।
लोगों को मंत्र मुक्त कर कार्यक्रम की रूपरेखा संपूर्ण की। कार्यक्रम में अनुषा त्रिवेदी, वैष्णवी रस्तोगी, शोभित कुमार ने रिद्धि सिद्धि के दाता के भजन गाए। डॉ डी पी सिंह द्वारा हरदोई के महाराजा का केक काटा गया और गणेश चतुर्थी को भव्य रूप से मनाया गया। रात्रि के कार्यक्रम में भव्य नृत्य का प्रदर्शन हुआ। हरदोई के महाराज के पंडाल में प्रतिदिन पतंजलि योग शिविर की तरफ से योग प्रातः 5:30 बजे से होता है एवं चारक हॉस्पिटल लखनऊ की तरफ से 11 सितंबर को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है।
What's Your Reaction?