हरदोई: धारदार हथियार से काट दिया युवक का गला, पल भर में हुई वारदात
कमल किशोर का पड़ोसी युवक महा सिंह वहां आया और पल भर में उसने धारदार हथियार से कमल किशोर का गला काट दिया। मौके पर ही कमल की मौत हो गई। इस घटना के बारे में जानकर हर कोई स्तब्ध रह गया। सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थल का निरीक्षण कर शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बघौली-हरदोई।
जिले के बघौली इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। इस घटना में पड़ोस में ही रहने वाले युवक ने धारदार हथियार से दूसरे युवक का बेरहमी से काट दिया, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। यह घटना बघौली थाना इलाके के गांव उम्मरपुर में सुबह करीब साढ़े सात बजे की है। दरअसल, गांव के बाहर स्थित महा सिंह के घर के सामने बालक राम का घर है। कमल किशोर इसी के घर के बाहर बालकराम, लालजीत व राकेश के साथ बैठकर मोबाइल देख रहा था।
यह भी पढ़ें - गाजीपुर: 25 हजार के ईनामियां व वांटेड का हुआ एनकाउंटर, हत्या करके 5 माह से था फरार
इसी बीच कमल किशोर का पड़ोसी युवक महा सिंह वहां आया और पल भर में उसने धारदार हथियार से कमल किशोर का गला काट दिया। मौके पर ही कमल की मौत हो गई। इस घटना के बारे में जानकर हर कोई स्तब्ध रह गया। सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थल का निरीक्षण कर शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। इस मामले को लेकर थाना प्रभारी विवेक कुमार ने बताया कि आरोपी की तलाश जारी है। प्रथमद्रष्टया जानकारी यह मिली कि आरोपी महा सिंह मानसिक रूप से बीमार है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है।
What's Your Reaction?