हरदोई: संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता का शव मिला, गला दबाकर मार डालने का आरोप

आरोप लगाया कि यह मांग पूरी न होने पर पति रामजी, ससुर कमलेश, अवधेश, देवर श्याम जी और ननद उपासना ने मिलकर गला दबाकर नीतू की हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की और साक्ष्य व जानकारी जुटाई।

Sep 3, 2024 - 21:28
 0  56
हरदोई: संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता का शव मिला, गला दबाकर मार डालने का आरोप

शाहाबाद-हरदोई।
जिले के शाहाबाद इलाके में एक विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। घटना को लेकर मायके पक्ष के लोगों ने गला दबाकर मार डालने का आरोप लगाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, कस्बे के मोहल्ला सुलेमानी निवासी सुमन पत्नी मसाल ने बताया कि उसकी बेटी का विवाह करीब 4 महीने पहले शाहाबाद थाना इलाके के गांव फत्तेपुर गयंद निवासी रामजी के साथ हुआ था। विवाह के दरमियान उन्होंने अपनी हैसियत से शादी में खर्च किया था। दहेज में मृतका के पति रामजी ने बाइक, सोने की चेन और 2 लाख रुपए की नगदी की मांग की थी।

यह भी पढ़ें -  हरदोई: धारदार हथियार से काट दिया युवक का गला, पल भर में हुई वारदात

उन्होंने आरोप लगाया कि यह मांग पूरी न होने पर पति रामजी, ससुर कमलेश, अवधेश, देवर श्याम जी और ननद उपासना ने मिलकर गला दबाकर नीतू की हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की और साक्ष्य व जानकारी जुटाई। कोतवाल राजदेव मिश्रा ने बताया कि मायके पक्ष से मिली तहरीर के आधार पर पति, ससुर, जेठ, ननद आदि पर दहेज हत्या से संबंधित मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow