हरदोई न्यूज़: स्वास्थ्यकर्मियों की शर्मनाक हरकत- महिला सिपाही की बहन के शव का पीएम कराए जाने के दौरान जेवर पर किया हाथ साफ।

Jun 25, 2024 - 16:45
Jun 25, 2024 - 16:51
 0  514
हरदोई न्यूज़: स्वास्थ्यकर्मियों की शर्मनाक हरकत-  महिला सिपाही की बहन के शव का पीएम कराए जाने के दौरान जेवर पर किया हाथ साफ।
  • महिला सिपाही की बहन के शव से स्वास्थ्यकर्मियों ने पोस्टमार्टम कराए जाने के दौरान ने जेवर पर किया हाथ साफ 
  • जांच के बाद सीएमओ ने दो कर्मचारियों को किया बर्खास्त। 

हरदोई। पुलिस लाइन में तैनात महिला आरक्षी निक्की की 26 वर्षीय बड़ी बहन पिंकी की मौत संदिग्ध हालात में नौ अप्रैल को हो गई थी। उसका शव पोस्टमार्टम के लिए आधुनिक चीरघर हरदोई लाया गया था। पोस्टमार्टम के दौरान जेवर गायब हो गए थे। पुलिस लाइन में तैनात महिला आरक्षी निक्की की बड़ी बहन पिंकी (26) की मौत संदिग्ध हालात में नौ अप्रैल को हो गई थी। 17 जून को निक्की ने सीएमओ डॉ. रोहताश कुमार से मुलाकात की।

इस दौरान उसने बताया कि उसकी बहन के कान और नाक में सोने की बाली थी। जो पोस्टमार्टम के दौरान गायब हो गए थे। सीएमओ ने यह मामला गंभीरता से लेते हुए पूरे प्रकरण की जांच के लिए एक कमेटी गठित कर दी।

कमेटी में उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुरेंद्र कुमार और सीएचसी अहिरोरी के अधीक्षक डॉ. मनोज कुमार सिंह को रखा गया। सोमवार को कमेटी ने जांच रिपोर्ट सीएमओ को सौंप दी। इसके कुछ ही देर बाद सीएमओ डॉ. रोहताश कुमार ने पोस्टमार्टम हाउस में तैनात रुपेश पटेल और वाहिद को बर्खास्त कर दिया।

सीएमओ ने बताया कि दोनों ही आउट सोर्सिंग कंपनी के माध्यम से रखे गए कर्मचारी थे। आउट सोर्सिंग कंपनी को इस बारे में पत्र भेज दिया गया है। साथ ही यह भी चेताया गया है कि कर्मचारियों की नियुक्ति करते समय उनके आचरण के बारे में भी पता कर लें।

सूत्रों के मुताबिक सीएमओ की कार्रवाई के बाद कुछ कर्मचारियों में असंतोष है। उनका कहना है कि जब डेड बॉडी लाई गई थी। उस समय डॉक्टर और फार्मासिस्ट की निगरानी में शव को खोला गया था। पोस्टमार्टम के बाद उनके सामने ही डेड बॉडी को सील किया गया। फिर जेवर गायब होने में सिर्फ आउटसोर्स कर्मचारियों पर ही कार्रवाई क्यों की गई है।

इस पूरे मामले में सभी बराबर के जिम्मेदार है। अगर इस मामले में उच्च स्तर से जांच कराई जाए तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।