सांसद अशोक रावत ने लिखा पत्र, राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण कार्य कर रही कंपनी की बताईं अनियमितताएं

Jul 31, 2024 - 01:28
Jul 31, 2024 - 02:45
 0  52
सांसद अशोक रावत ने लिखा पत्र, राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण कार्य कर रही कंपनी की बताईं अनियमितताएं

हरदोई।
मिश्रिख लोकसभा सांसद अशोक कुमार रावत ने सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री को एक शिकायती पत्र लिखकर बताया कि उनके लोकसभा क्षेत्र में नेशनल हाइवे 91 और 731 का निर्माण कार्य एक कंपनी को दिया गया है। इस निर्माण कार्य में कंपनी के द्वारा कई प्रकार की अनियमितताएं बरती जा रही हैं।

यह भी पढ़ें - भारतीय किसान यूनियन अवध राजू गुप्ता संगठन के जिलाध्यक्ष नें सौपा ज्ञापन

कंपनी द्वारा इस निर्माण कार्य में लगाए गए  भारी वाहनों के आवागमन के कारण आसपास के गांवों के रास्ते क्षतिग्रस्त हो गये हैं, उन रास्तों पर गड्ढे हो जाने के कारण बारिश के मौसम में लोगों को वहां से गुजरने में काफी दिक्कतें भी हो रही हैं। ग्रामीण सड़कें टूटकर खराब हो गयी हैं।

उन्होंने मंत्री को पत्र लिखकर कंपनी को ग्रामीण सड़कों के पुनर्निर्माण कराने व कंपनी पर उचित कार्रवाई करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आदेशित करने का निवेदन किया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow