बलिया न्यूज़: पदक विजेताओं का विद्यालय में जोरदार स्वागत हुआ।

Report- S.Asif Hussain zaidi
संभल। आठवीं ओपेन इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप का आयोजन पश्चिम बंगाल के नेताजी इंडोर स्टेडियम में किया गया था। इस प्रतियोगिता में द होराइजन स्कूल त्रिकालपुर गड़वार बलिया के दो खिलाडी इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किये और शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने वेट कटेगरी 12 वर्ष -35 किलो भार वर्ग में सौम्या सिंह गोल्ड मेडल सुदीप अधिकारी 14 वर्ष 45 किलो भारवर्ग में सिल्वर पदक जीता। इन दोनों विजेता खिलाडी को विद्यालय में जोरदार स्वागत किया गया। प्रधानाचार्य एस. सिंह ने मैडल सर्टिफिकेट और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किये। विद्यालय के प्रबंधक मनोज सिंह ने दोनों विजेता खिलाडी को हार्दिक बधाई देते उनके उज्जवल भविष्य की कामनाये की। उपस्थित रहे उप प्रधानाचार्य पियूष श्रीवास्तव जितेंद्र मिश्रा,अभय गुप्ता,नीलम सिंह,मीनू सिंह, आकांक्षा पाण्डेय तथा खेल प्रशिक्षक अभिषेक तिवारी, एल बी रावत,पूनम यादव, आदि शिक्षक शिक्षिकायें रहे।
इसे भी पढ़ें:- सम्भल न्यूज़: बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद सड़को पर हिंदू संगठन।
What's Your Reaction?






