Sambhal : सम्भल में ईद मिलादुन्नबी के जुलूस की तैयारियां जोरशोर से शुरू
करीब तीन दशक से यहां के युवा अपने पुरखों की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए जुलूस निकालने में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। इस बार भी मौहल्ला चमन सराय से निकलने वाले
Report : उवैस दानिश, सम्भल
पैगंबर-ए-इस्लाम हज़रत मुहम्मद साहब के जन्मदिन ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर सम्भल में जुलूस-ए-मोहम्मदी की तैयारियां ज़ोरों पर हैं। शहर के कारीगर और युवक दिन-रात जुटकर जुलूस में शामिल होने वाले आकर्षक नक्शों को तैयार कर रहे हैं। कारीगरों का कहना है कि इस बार जुलूस में काबा शरीफ, हुजूर का रोज़ा, स्पेन की मशहूर मस्जिद और वारिस पाक के रोज़े के अलावा अन्य धार्मिक स्थलों के नक्शे भी शामिल होंगे, जो श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बनेंगे।
मौहम्मद फाजिल
करीब तीन दशक से यहां के युवा अपने पुरखों की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए जुलूस निकालने में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। इस बार भी मौहल्ला चमन सराय से निकलने वाले जुलूस की अगुवाई इमामे ईदगाह मौलाना जहीरुल इस्लाम करेंगे। बताया गया कि जुलूस थाना रायसत्ती क्षेत्र के चमन सराय मौहल्ले से रवाना होकर मुख्य मार्गों से होते हुए अस्पताल चौराहे तक पहुंचेगा।
यहां पर पारंपरिक पगड़ी बांधने का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके बाद जुलूस आर्य समाज रोड होते हुए मदरसा अजमल उल उलूम के बड़े जुलूस में शामिल हो जाएगा। जुलूस को लेकर मोहल्लों में गहमागहमी का माहौल है। बच्चे, बुजुर्ग और युवा सभी लोग अपनी-अपनी तरह से इस पर्व को ऐतिहासिक बनाने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आपसी भाईचारे और मोहब्बत को मजबूत करने का काम करते हैं।
Also Click : Deoband : चाकू से आतंकित कर ग्रामीण का मोबाइल लूटा, मारपीट में घायल
What's Your Reaction?