Sambhal News: जनपद में चलाया जाए 'नो हेलमेट नो फ्यूल' अभियान: डीएम

कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ राजेन्द्र पैंसिया की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के अन्तर्गत...

May 24, 2025 - 19:44
 0  37
Sambhal News: जनपद में चलाया जाए 'नो हेलमेट नो फ्यूल' अभियान: डीएम

उवैस दानिश, सम्भल

कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ राजेन्द्र पैंसिया की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के अन्तर्गत प्रमुख ऐजेंडा बिन्दुओं पर चर्चा की गयी। जिसमें जल निगम ग्रामीण  द्वारा  पेयजल पाईपलाइन के लिए काटे गये मार्गों को पुनर्स्थापित  कराने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते  हुए कहा कि इन मार्गों का सत्यापन कराना सुनिश्चित करें। जनपद में नाके चैक पोस्ट बनाने के संबंध में खनन इंस्पेक्टर ने बताया कि जनपद में 5 नाके चैक पोस्ट का कार्य प्रगति पर है, शीघ्र पूर्ण हो जाएगा।  

मार्गो के किनारे खड़े होने वाले वाहनों के चालान आदि के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की गई एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए अपर पुलिस अधीक्षक ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि जिस एंबुलेंस पर अस्पताल का नाम ना हो तथा अगर वह सरकारी एम्बुलेंस भी न हो तो ऐसी स्थिति में इस प्रकार की एम्बुलेंस पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।  राष्ट्रीय राजमार्ग पर डिवाइडर को लेकर भी  संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि  डिवाइडर पर उपले पाथ कर रखने वालों पर कार्यवाही की जाए। 

एआरटीओ ने बताया कि परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग के संयुक्त रूप से मार्गो के किनारे खड़े वाहनों के विरुद्ध एक चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें 361 वाहनों को चेक कर चालान किया गया एवं 22500 की धनराशि का अर्थ दंड वसूला गया। और उन्होंने बताया कि जनपद में स्कूल वाहन की फिटनेस को चेक किया गया जिसमें स्कूल के 87 वाहनों की फिटनेस फेल पाई गई जिलाधिकारी ने आवश्यक कार्यवाई करने के निर्देश दिए। जनपद में कोई भी डग्गामार बस न चले यह भी सुनिश्चित किया जाए। गुड सेमेरिटन योजना के अन्तर्गत अच्छा कार्य करने वाले ग्राम मानकपुर की मढैया के अशोक कुमार एवं ग्राम सकतपुर के महावीर को जिलाधिकारी द्वारा पुस्तक देकर सम्मानित किया। 

Also Raed- Sambhal News: मदसरा बोर्ड में सम्भल की मुस्कान, सिदरा ने मारी बाज़ी।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक अनुकृति शर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश्चन्द, सहायक पुलिस अधीक्षक आलोक भाटी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ तरुण पाठक, सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार एवं उप जिलाधिकारी सम्भल वंदना मिश्रा, उप जिलाधिकारी गुन्नौर दीपक चौधरी, उप जिलाधिकारी चंदौसी निधि पटेल, समस्त क्षेत्राधिकारी तथा एआरटीओ डॉ पी के सरोज, एवं समस्त थानाध्यक्ष एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।