Sambhal News: एसपी कृष्ण कुमार ने किया भरोसे की पर्ची सिस्टम लागू।
शिकायतकर्ता एसपी कार्यालय पर शिकायत करने आएंगे। उनके लिए एक भरोसे की पर्ची दी जाएगी....

रिपोर्ट- उवैस दानिश, सम्भल
जनपद सम्भल के पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने शिकायतकर्ता के लिए भरोसे की पर्ची सिस्टम लागू किया है। जो शिकायतकर्ता एसपी कार्यालय पर शिकायत करने आएंगे। उनके लिए एक भरोसे की पर्ची दी जाएगी और गुणवत्ता पूर्ण उनकी शिकायत का निस्तारण किया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक जनपद सम्भल कृष्ण कुमार द्वारा पुलिस कार्यालय, बहजोई पर जनसुनवाई पोर्टल का शुभारंभ व उद्घाटन किया गया। जनपद सम्भल में एक नई पहल की शुरुआत करते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा सार्वजनिक शिकायत निवारण प्रणाली में आमजन की शिकायतों के समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु पर्ची सिस्टम भरोसे की पर्ची की शुरुआत जनपद में की गई है। जिसमें शिकायत करने वाले व्यक्ति को इलेक्ट्रॉनिक रूप से पावती पर्ची मिलेगी और दूसरी पर्ची को उसकी शिकायती प्रार्थना पत्र के साथ संलग्न कर जनसुनवाई अधिकारी गण के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी, जिससे शिकायतकर्ता की शिकायत जनसुनवाई पोर्टल पर क्रमवार संख्या में दर्ज हो जाएगी।
Also Read- Ghazipur News: खतरे के निशान से ऊपर बह रही गंगा, बाढ़ से तटवर्त्ती इलाके मे लोगों की मुश्किलें बढ़ी।
इसके पश्चात शिकायतकर्ता के प्रार्थना पत्र को आई.जी.आर.एस. पर अंकित कर संबंधित थाने को प्रार्थना पत्र प्रेषित किया जाएगा तथा नियत समय में उस प्रार्थना पत्र पर कार्रवाई की जाएगी। इस पूरी व्यवस्था से थानों के कार्य की समीक्षा की जाएगी तथा इस प्रणाली से यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि किस थाना क्षेत्र की सबसे ज्यादा शिकायतें / प्रार्थना पत्र जनसुनवाई पोर्टल पर प्राप्त हो रही है। इस नई व्यवस्था के लागू होने से जनता की शिकायतों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण जल्द से जल्द किया जा सकेगा।
What's Your Reaction?






