Sambhal : सम्भल में हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब पर पुलिस का शिकंजा, अब तक 6 केस दर्ज

रायसत्ती थाना क्षेत्र में दर्ज इन नए मामलों में जावेद हबीब और उनके पुत्र पर आरोप है कि उन्होंने स्थानीय एजेंटों के माध्यम से सेमिनार आयोजित कर लोगों को मोटे मुनाफे

Oct 4, 2025 - 21:31
 0  71
Sambhal : सम्भल में हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब पर पुलिस का शिकंजा, अब तक 6 केस दर्ज
Sambhal : सम्भल में हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब पर पुलिस का शिकंजा, अब तक 6 केस दर्ज

Report : उवैस दानिश, सम्भल

मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। सम्भल पुलिस ने जावेद हबीब और उनके बेटे अनीश हबीब के खिलाफ धारा 420 (धोखाधड़ी) के तहत पाँच नए मुकदमे दर्ज किए हैं। इन मामलों के दर्ज होने के साथ ही जावेद हबीब पर अब तक कुल छह आपराधिक केस दर्ज हो चुके हैं।

जानकारी के अनुसार, रायसत्ती थाना क्षेत्र में दर्ज इन नए मामलों में जावेद हबीब और उनके पुत्र पर आरोप है कि उन्होंने स्थानीय एजेंटों के माध्यम से सेमिनार आयोजित कर लोगों को मोटे मुनाफे का लालच दिया। लोगों को यह भरोसा दिलाया गया कि कंपनी में निवेश करने पर उन्हें आकर्षक रिटर्न मिलेगा। लेकिन निवेशकों का कहना है कि न तो उन्हें मुनाफा मिला और न ही मूलधन लौटाया गया, जिससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान हुआ। पुलिस जांच में सामने आया है कि जावेद हबीब के सम्भल में आयोजित सेमिनारों के प्रमाण और वीडियो साक्ष्य उपलब्ध हैं। इन सेमिनारों में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया था।पीड़ितों का आरोप है कि जावेद हबीब की टीम ने बिटकॉइन निवेश और सैलून की आय में हिस्सेदारी देने का झांसा देकर करोड़ों रुपये की ठगी की है। रायसत्ती थाने से पता चला कि इस मामले में पहले भी एक मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसके बाद जांच के दौरान पाँच नए पीड़ितों ने सामने आकर अपनी शिकायत दर्ज कराई। सभी मुकदमे रायसत्ती थाने में दर्ज किए गए हैं।

पीड़ितों के अनुसार, सेमिनारों के माध्यम से बड़े सपने दिखाकर निवेश कराए गए और जब लोगों ने अपने पैसे की मांग की, तो कंपनी ने भुगतान से इनकार कर दिया। पुलिस अब मामले की गंभीरता को देखते हुए जावेद हबीब और उनके बेटे अनीश हबीब की गतिविधियों की गहराई से जांच कर रही है। सम्भल में जावेद हबीब का एक सैलून भी संचालित था, जहां से यह नेटवर्क सक्रिय होने की बात सामने आ रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और दोनों आरोपियों की तलाश जारी है।

Also Click : Sambhal : संभल में भयानक सड़क हादसा- जोया रोड पर पिकअप ने मारी बाइक को टक्कर, एक युवक की मौत, दो घायल

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow