हरदोई न्यूज़: देशी शराब ठेका हटवाने एवं परेली में टूटी पुलिया का शीघ्र निर्माण कराने हेतु ज्ञापन। 

Jul 29, 2024 - 19:24
Jul 29, 2024 - 19:25
 0  130
हरदोई न्यूज़: देशी शराब ठेका हटवाने एवं परेली में टूटी पुलिया का शीघ्र निर्माण कराने हेतु ज्ञापन। 

अंबरीष कुमार सक्सेना

हरदोई। विश्व हिंदू परिषद धर्म यात्रा  महासंघ  पदाधिकारिओं ने उपजिलाधिकारी पूनम भाष्कर को देशी शराब ठेका हटवाने एवं परेली में टूटी पुलिया का शीघ्र निर्माण कराने हेतु ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा गया कि नगर के बेझा चौराहे के पास पाठक मार्केट में शराब ठेका श्रावण मास में अवैध रूप से संचालित किया गया है।जिसके 500 मी के अंतराल पर  रामकुमार इंटर कॉलेज एवं आदर्श राष्ट्रीय इंटर कॉलेज आते हैं । पड़ोस में बरम बाबा का सिद्ध स्थान भी है।

कई बार अधिकारियों को सूचना देने के बाद भी ठेका का स्थानांतरण नहीं कराया गया ठेका मालिक सुमित यादव व अधिकारियों की साठ गाठ से ठेका चलने के कारण हिंदू जनमानस में आक्रोश व्याप्त है व परेली ग्राम के निकट टूटी हुई पुलिया के निर्माण में हो रही हीला हवाली भी शिव भक्तों के लिए कावड़ यात्रा में बाधक बन रही है। संगठन की दो मांगे हैं अवैध रूप से संचालित देसी शराब का ठेका हटाया जाए शराब संचालक के ऊपर कार्रवाई की जाए देसी शराब का ठेका हटाया जाए टूटी पुलिया का निर्माण चार दिन के अंदर पूरा कराया जाए यदि प्रशासन द्वारा इन दोनों विषयो पर हीला हवाली की जाएगी तो संगठन विश्व हिंदू परिषद धर्म यात्रा महासंघ कावड़ यात्रा से जुड़े सभी संगठन मिलकर जनपद मुख्यालय में धरना प्रदर्शन करने पर विवश होंगे। 

इसे भी पढ़ें:-  अग्निवीरों को विभिन्न सुरक्षा सेवाओं में आरक्षण, बंद नहीं होगी -अग्निपथ योजना।

विश्व हिंदू परिषद के  पदाधिकारी अशोक गुप्ता योगेंद्र गुप्ता अनिल कुमार रोहित गुप्ता पूर्व बजरंग दल संयोजक करन लाल वर्मा,अशोक कुमार गुप्ता विश्व हिंदू परिषद महासंघ कमल रस्तोगी प्रदेश अध्यक्ष केसरिया हिंदू वाहिनी उत्तर प्रदेश मनीष कुमार रोहित गुप्ता पवन रस्तोगी रामगोपाल सिंह आदि मौजूद रहे ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

inanews आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।