Hardoi : कोतवाली शहर में तीन चोर गिरफ्तार, चोरी के आभूषण और नकदी बरामद

पुलिस ने संदिग्धों की जांच के दौरान तोताराम पुत्र महावीर निवासी उसर नगला थाना कुरावली मैनपुरी, प्रमोद पुत्र करण सिंह निवासी बड़ा

Dec 17, 2025 - 22:43
 0  31
Hardoi : कोतवाली शहर में तीन चोर गिरफ्तार, चोरी के आभूषण और नकदी बरामद
Hardoi : कोतवाली शहर में तीन चोर गिरफ्तार, चोरी के आभूषण और नकदी बरामद

कोतवाली शहर, हरदोई। पुलिस ने चोरी और टप्पेबाजी की घटनाओं पर रोक लगाने के अभियान के तहत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने संदिग्धों की जांच के दौरान तोताराम पुत्र महावीर निवासी उसर नगला थाना कुरावली मैनपुरी, प्रमोद पुत्र करण सिंह निवासी बड़ा गांव थाना पिलुआ एटा और नवरत्न पुत्र मदनपाल निवासी उसर नगला थाना कुरावली मैनपुरी को एक पीली धातु का हार, एक माथा बिंदी पीली धातु, दो कान के झाले पीली धातु, एक जोड़ी पायल सफेद धातु और 15 हजार रुपये के साथ पकड़ा।

पूछताछ में पता चला कि आरोपियों ने साथियों के साथ कोतवाली शहर क्षेत्र में एक महिला को बातों में उलझाकर आभूषण चुराए थे। एक अन्य घटना में बस में महिला का बैग काटकर नकदी और आभूषण चोरी किए। तीसरी घटना में भी बस में महिला के बैग से आभूषण चुराए। इन मामलों में संबंधित धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। बरामदगी के आधार पर एक और धारा जोड़ी गई। आगे की कानूनी कार्रवाई चल रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक संजय त्यागी, उप निरीक्षक विनोद कुमार गोस्वामी, कांस्टेबल विनीत कुमार, योगेश कुमार, रिंकू सिंह, जितेंद्र कटारा और अंगद कुमार शामिल थे। स्वाट और सर्विलांस टीम हरदोई ने भी सहयोग किया।

Also Click : Sitapur : खैराबाद में मधवापुर गांव के ग्रामीणों ने विकास कार्य ठप होने पर जताया रोष, अवैध प्लाटिंग की शिकायत की

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow