Hardoi : बेहटा गोकुल में मारपीट से मौत के मामले में आरोपी गिरफ्तार
बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के महमदापुर बबनापुर गांव निवासी शिवबक्श ने शिकायत दी कि कुलदीप उर्फ बुद्धा पुत्र बालस्टर ने उनके पिता राजेंद्र के
हरदोई। बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के महमदापुर बबनापुर गांव निवासी शिवबक्श ने शिकायत दी कि कुलदीप उर्फ बुद्धा पुत्र बालस्टर ने उनके पिता राजेंद्र के साथ गाली-गलौज और मारपीट की। मारपीट से घायल राजेंद्र का इलाज के दौरान निधन हो गया। शिकायत पर पुलिस ने संबंधित धाराओं और एससी/एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया। जांच के दौरान हत्या की धारा भी जोड़ी गई।
पुलिस ने आरोपी कुलदीप उर्फ बुद्धा को गिरफ्तार कर लिया। आगे की कानूनी कार्रवाई चल रही है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उप निरीक्षक मुरली यादव, उप निरीक्षक दिवेंद्र राय, हेड कांस्टेबल विजय और कांस्टेबल राजीव कुमार शामिल थे।
Also Click : Sitapur : खैराबाद में मधवापुर गांव के ग्रामीणों ने विकास कार्य ठप होने पर जताया रोष, अवैध प्लाटिंग की शिकायत की
What's Your Reaction?









