Hardoi : कछौना में मोबाइल दुकान से चोरी के आरोपी को 50 हजार रुपये के साथ गिरफ्तार किया
पुलकित निवासी ग्राम रैंसो ने थाने में शिकायत दी कि विवेक निवासी ग्राम रैंसो ने उनकी मोबाइल दुकान से नकदी और तीन मोबाइल फो
कछौना, हरदोई। पुलकित निवासी ग्राम रैंसो ने थाने में शिकायत दी कि विवेक निवासी ग्राम रैंसो ने उनकी मोबाइल दुकान से नकदी और तीन मोबाइल फोन चुरा लिए। शिकायत पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। जांच के दौरान एक और धारा जोड़ी गई।
पुलिस ने आरोपी विवेक को चोरी की 50 हजार 600 रुपये की नकदी के साथ पकड़ लिया। आगे की कानूनी कार्रवाई चल रही है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उप निरीक्षक विशाल पुंडीर, हेड कांस्टेबल राजेश कुमार और हेड कांस्टेबल मोहम्मद रोजर शामिल थे।
Also Click : Sitapur : खैराबाद में मधवापुर गांव के ग्रामीणों ने विकास कार्य ठप होने पर जताया रोष, अवैध प्लाटिंग की शिकायत की
What's Your Reaction?









