Lucknow : लखनऊ की सोसाइटी में सोलर रूफटॉप प्लांट लगा, बिजली बिल में हजारों रुपये की बचत
प्लांट सितंबर में पूरा हुआ था। पिछले तीन महीनों में हर महीने 15 से 20 हजार रुपये की बचत हुई है। प्लांट की क्षमता 15 किलोवाट है,
लखनऊ। गोखले मार्ग पर सूर्या स्क्वायर सोसाइटी की छत पर सोलर रूफटॉप प्लांट लगाया गया है। यूपीनेडा निदेशक इंद्रजीत सिंह ने अपनी टीम के साथ इसका निरीक्षण किया।
इस दौरान सोसाइटी पदाधिकारी वारालिका दूबे, नेडा के अजय कुमार और नरेंद्र सिंह तथा आरएमआई के एस.डी. दूबे, उपकारी नाथ और कमलेश सिंह यादव मौजूद रहे।
प्लांट सितंबर में पूरा हुआ था। पिछले तीन महीनों में हर महीने 15 से 20 हजार रुपये की बचत हुई है। प्लांट की क्षमता 15 किलोवाट है, जिससे सोसाइटी का सालाना बिजली बिल करीब 2.5 लाख रुपये कम हो जाएगा।
सरकार की योजना में सोसाइटी को 2.7 लाख रुपये की सब्सिडी मिली। केंद्र सरकार 500 किलोवाट तक के सोलर प्लांट पर 18 हजार रुपये प्रति किलोवाट सब्सिडी देती है, अधिकतम 90 लाख तक।
निदेशक ने बताया कि लखनऊ की सभी आवासीय सोसाइटी में सोलर प्लांट लगाने का काम शुरू हो गया है। आगे प्रदेश के अन्य बड़े शहरों की ऊंची इमारतों में भी ऐसे प्लांट लगाए जाएंगे।
Also Click : Sitapur : खैराबाद में मधवापुर गांव के ग्रामीणों ने विकास कार्य ठप होने पर जताया रोष, अवैध प्लाटिंग की शिकायत की
What's Your Reaction?