Bijnor News: तालाब में शुगर मिल का कैमिकल युक्त पानी आने की वजह से मर गई लाखों की मछलियां।
शुगर मिल के पर्यावरण मैनेजर अरुण चौहान से मुआवजा दिलाने की गुहार लगाई...
रिपोर्टः दिनेश कुमार प्रजापति, ब्यूरो चीफ बिजनौर
मामला बिजनौर के धामपुर का है। जहां ग्राम मोहड़ा निवासी मत्सय पालक मौहम्मद युसुफ सोमवार को कैमिकल युक्त पानी की वजह से तालाब में मरी मछलियों को ट्रैक्टर-ट्राली में भरकर धामपुर शुगर मिल परिसर में पहुंचा और वहां पहुंचकर शुगर मिल के पर्यावरण मैनेजर अरुण चौहान से मुआवजा दिलाने की गुहार लगाई, लेकिन पर्यावरण मैनेजर अरुण चौहान ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया और उच्चाधिकारियों के निर्देश पर वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और तालाब के पानी और मरी हुई मछलियों की जांच हेतु सैम्पल ले लिये।
Also Read- Pakistan is a cancer to humanity; only surgical action can address it: CM Yogi
पीड़ित मत्सय पालक मौहम्मद युसुफ का कहना है कि ग्राम मोहड़ा में उसके पास दस वर्षीय मछली पालन हेतु एक तालाब का पट्टा है। जिसमें वह मछली पालन करता आ रहा है। पिछले साल भी शुगर मिल का कैमिकलयुक्त पानी आने की वजह से उसकी लाखों की मछलियां तड़प-तड़पकर मर गयी थी और इस साल भी यही घटना घटित हुई।
#बिजनौर के धामपुर का है। जहां ग्राम मोहड़ा निवासी मत्सय पालक मौहम्मद युसुफ सोमवार को कैमिकल युक्त पानी की वजह से तालाब में मरी मछलियों को ट्रैक्टर-ट्राली में भरकर धामपुर शुगर मिल परिसर में.... @dmbijnor pic.twitter.com/4g3cI525Zv — INA NEWS (Initiate News) (@ina24news) September 16, 2024
ऋषिपाल सिंह ग्राम प्रधान मोहड़ा थाना धामपुर
What's Your Reaction?