प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने की बाढ़ से प्रभावित लोगों से बात, हर संभव मदद का दिया भरोसा

Sep 21, 2024 - 00:14
 0  23
प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने की बाढ़ से प्रभावित लोगों से बात, हर संभव मदद का दिया भरोसा

Varanasi News INA.
बाढ़ से प्रभावित लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या न होने पाये। उनके बुनियादी सुविधाओं का ध्यान रखा जाए। राहत शिविर में लोगों को समय से नाश्ता, खाना और बच्चों को समय से दूध, केला आदि दिया जाए। आपदा के इस समय में सरकार पूरी तत्परता व प्रतिबद्धता से आपके साथ खड़ी है। यह बात प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य तथा जनपद के प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने शुक्रवार को सलारपुर एवं हुकुलगंज बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कही। उन्होंने प्राथमिक विद्यालय सलारपुर एवं दीप्ति कॉन्वेंट स्कूल के बाढ़ राहत शिविर का भी निरीक्षण किया तथा बाढ़ पीड़ितों से चिकित्सा व्यवस्था, राशन वितरण और राहत कार्यों की जानकारी ली।

Also Read: इंडोर और आउटडोर खेलों के लिए तैयार हो रहा है हाईटेक स्पोर्ट्स स्टेडियम, इसी माह कार्य पूरे होने की उम्मीद

बाढ़ राहत शिविर में आवासित लोगों से भी प्रभारी मंत्री ने वार्ता कर मिल रही सुविधाओं की जानकारी लेते हुए पूछा कि किसी भी प्रकार की असुविधा तो नहीं हो रही है। प्रभारी मंत्री ने विद्या विहार इण्टर कॉलेज सलारपुर, रसूलगढ़ में 50 बाढ़ पीड़ितों को राहत खाद्यान्न सामग्री किट और बच्चों को चॉकलेट, ट्रॉफी भी वितरित किया। उन्होंने कहा कि बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों के लोगों के प्रति योगी सरकार की पूरी संवेदनशीलता है और युद्ध स्तर पर बचाव एवं राहत कार्य में प्रशासन के लोग लगे हैं। प्रभारी मंत्री ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में नियमित रूप से साफ-सफाई एवं दवाओं का छिड़काव कराने और बाढ़ का पानी उतरने पर क्षेत्र में समुचित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow