हरदोई: गंगा नदी से सटे गांवों में बाढ़ आने की संभावना, सावधानी बरतने की अपील
हरदोई।
जिले में गंगा नदी से सटे हुए गांवों में बाढ़ आने की संभावना को लेकर अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। एडीएम ने एक पत्र जारी कर बताया कि बीते शुक्रवार को सुबह 10 बजे हरिद्वार बैराज से 1 लाख क्यूसेक पानी पास हुआ है, जो उसी दिन शाम 4 बजे तक 1.85 लाख क्यूसेक की सीमा तक पहुंच गया था।
यह भी पढ़ें - सगे भाई की मौत, आरोपी भाई-भतीजों को पुलिस ने पकड़ा
यह पानी जिले की सीमा में मंगलवार शाम तक पहुंचने के आसार हैं। इस वजह से गंगा नदी के तटवर्ती गांवों के आसपास पानी का बहाव बढ़ने की बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है। एडीएम ने नदी के आसपास के गांवों में रह रहे लोगों से अपील की है कि लोग सतर्क रहें और इस स्थिति से पूर्व ही सावधानी बरतें।
What's Your Reaction?