हरदोई दर्दनाक हादसा- प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर झोपड़ी पर पलटी, चार लोगों की मौत।
हरदोई। जिले के माधौगंज थाना क्षेत्र के सदरपुर इलाके में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया। जब एक प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक झोपड़ी पर पलट गयी। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी।
इसे भी पढ़ें:- हरदोई न्यूज़: छात्रावासों में प्रवेश के लिए 10 अगस्त तक जमा होंगे आवेदन पत्र।
घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गयी। बताया जा रहा है कि बस के नीचे कई लोग अभी भी दबे हुए हुए है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आशंका जतायी जा रही है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।
जिला अधिकारी ने बताया कि हरदोई से चल कर माधौगंज आ रही बस अचानक अनियंत्रित हो गई और रोड किनारे बने घरों मे घुस गई। जिसकी वजह से 4 लोगो की मौत हो गई। और बस मे बैठे 3 लोग घायल हो गए। बस मे 25 से 30 लोग बैठे थे वो सभी लोग सुरक्षित है, वो सभी लोग अपने घर जा चुके है और जो 3 लोग घायल है, उनका इलाज चल रहा है, उनसे मिलकर उनका हालचाल जाना, सभी सुरक्षित है। ड्राईवर भाग गया है, बस कैसे पलटी है, ड्राईवर पकड़ा जाएगा, फिर घटना का खुलासा किया जाएगा।
What's Your Reaction?









