हरदोई न्यूज़: शासन के निर्देश पर पुल-पुलियों की जांच शुरू, दो लघु सेतु जर्जर घोषित।
हरदोई: बिहार राज्य में बीते 15 दिनों में 12 पुल गिरने के बाद प्रदेश सरकार ने सभी जनपदों में पुरानी पुल पुलियों की जांच के निर्देश दिए हैं। जनपद में पुल एवं लघु सेतु की जांच में दो लघु सेतु जर्जर पाए गए हैं। लोक निर्माण विभाग ने सतर्कता बरतते हुए जर्जर घोषित पुलों पर भारी वाहनों का निकलना प्रतिबंधित कर दिया है।
अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड द्वितीय ब्रजेश दीपक ने बताया कि जांच में सांडी बघौली से अंधर्रा संपर्क मार्ग का लघु सेतु व जीएमएम मार्ग से भुलभुलिया खेड़ा बाया तरहटिया संपर्क मार्ग पर बने लघु सेतु को जर्जर घोषित किया गया है। अंधर्रा मार्ग का जर्जर घोषित किया गया लघु सेतु 17 मीटर लंबा व साढ़े तीन मीटर चौड़ा है। जांच में लघु सेतु की छत में दरारें पाई गई हैं, जिसके कारण दुर्घटना की संभावना बनी हुई है। वहीं जीएमएम मार्ग से भुलभुलिया खेड़ा तरहटिया मार्ग पर 15 मीटर लंबे लघु सेतु में भी दरारें पाई गईं।
इसे भी पढ़ें:- हरदोई न्यूज़: झमाझम होती रही बरसात, कागजों दौड़ती रही मनरेगा, मनरेगा में जिम्मेदारों ने बारिश में भी सृजित कर दिए मानव दिवस
जर्जर घोषित लघु सेतु पर सूचना बोर्ड लगा कर भारी वाहनों को प्रतिबंधित कर दिया गया है। जल्द ही हाइट गेज बैरियर लगा दिए जाएंगे। अधिशाषी अभियंता ने बताया जर्जर पुलों के पुनर्निमाण के लिए कार्ययोजना को स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है, आगणन बना कर भेजा जा रहा है। बजट प्राप्त होते ही लघु सेतु नए सिरे से बनाए जाएंगे।
What's Your Reaction?









