हरदोई न्यूज़: पर्यावरण को पुरातन वैभव दिलाने के अभियान को पसीने से सींच रही टीम संकल्प 1000

Jul 7, 2024 - 21:03
 0  14
हरदोई न्यूज़: पर्यावरण को पुरातन वैभव दिलाने के अभियान को पसीने से सींच रही टीम संकल्प 1000
  • सूरज की गरमी से जलते तन को ...मिल जाए तरुवर की छाया ...मेरे राम, खेतुई बालाजी मंदिर में 100 पौधे रोपे और स्वयं ही लिया संरक्षण का भी जिम्मा। 

हरदोई। धरती के हरित श्रृंगार के लिए टीम संकल्प 1000 लगातार अभियान को पसीने से सींच रही है। इतवार को राजधानी मार्ग पर खेतुई बालाजी मंदिर परिसर में 100 पौधे रोपे गए। मंदिर के पीछे की खाली जमीन पर फलदार और छायादार पौधों को रोपित किया। 

संकल्प 1000 के संयोजक श्यामजी गुप्ता कहते है, पौधारोपण वर्तमान की मूलभूत जरूरत है, उसी तरह जैसे जल संरक्षण की है। पौधारोपण के साथ संरक्षण का भी प्रयास साथी मिलजुल कर करते हैं। मानसून के समय घर के आसपास या कही भी पड़ी खाली जगह पौधारोपण करें।

श्याम जी बताते हैं, संकल्प 1000 के तहत पिछले बरसों की तरह जल्दी ही वृक्ष भंडारे में निःशुल्क पौधे वितरित होंगे। महंत नागेंद्र दास महाराज ने संकल्प 1000 के अभियान को ईश्वर और प्रकृति को प्राप्त करने के लिए की जाने वाली तपस्या बताया।

इसे भी पढ़ें:-  सामने आई अजय देवगन की फिल्म औरों में कहां दम था की नई रिलीज डेट, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म।

इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता अविनाश गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार अखिलेश सिंह, नेकी की दीवार संयोजक सचिन मिश्रा ,गौरव भदौरिया, उदित सिंह, आलोकित्ता श्रीवास्तव, पीयूष बाजपेई, अशोक गुप्ता, पंकज अवस्थी, प्रदीप गुप्ता, अनूप पूरी, नवल किशोर, रजनीश कुमार, आलोक गुप्ता, श्रवण कुमार मिश्र, आर्यन अग्रवाल, संस्कार अस्थाना, देवेश सिंह, प्रदीप त्रिवेदी, चिंतन बाजपेई, राकेश कुमार सहित मंदिर परिसर के सेवादार उपस्थिति रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।